/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/19/richaali-82.jpg)
ऋचा चड्ढा( Photo Credit : फोटो)
बॉलीवुड एक्ट्रेस एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट और तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में हैं. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) बहुत जल्द ही अली फजल (Ali Fazal) के साथ शादी की बंधन में बंधने वाली हैं. अगर कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन न हुआ होता तो अब तक ऋचा और अली फजल की शादी भी हो चुकी होती. दोनों की शादी के कार्ड भी छप चुके थे. वहीं हाल ही में 'तनिष्क' के एड (Tanishq Ad) पर हुए विवाद पर ऋचा ने अपना रिएक्शन दिया है.
यह भी पढ़ें: आमिर खान ने पसली में चोट के बाद भी ऐसे पूरी की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग
एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने बताया है कि उनकी जिंदगी उस ऐड की तरह है. ऋचा ने कहा कि उन्हें अली फजल के परिवार से काफी प्यार मिला है, साथ ही साथ अली को भी हमारे परिवार ने काफी प्यार दिया है. ऋचा ने कहा कि मुझे उन लोगों के लिए दुख होता है जिन्हें किसी की शादी के फैसले से भी तकलीफ होने लगी है.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाई विराट और अनुष्का शर्मा की रोमांटिक Photo
आपको बता दें कि तनिष्क का ऐड (Tanishq Ad) इन दिनों काफी विवादों में है. ट्विटर पर बायकॉट तनिष्क के ट्रेंड से शुरू होकर, यह मामला ऐड हटाने से लेकर कंपनी के एक स्टोर पर हमले तक पहुंच गया था. सोशल मीडिया पर सेलेब्स ने इस पर अपने रिएक्शन भी दिए. इस विवाद पर ऋचा ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'यह एक खूबसूरत विज्ञापन है.' वहीं अली फजल (Ali Fazal) के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही उनकी अपकमिंग वेबसीरीज 'मिर्जापुर 2' रिलीज होने वाली है. इस सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
Source : News Nation Bureau