आमिर खान ने पसली में चोट के बाद भी ऐसे पूरी की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग के चलते आमिर इन दिनों दिल्ली में हैं. हाल ही में आमिर और करीना ने सोशल मीडिया पर फैंस को जानकारी दी थी कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है
फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान आमिर खान को लगी चोट( Photo Credit : फोटो- @_aamirkhan Instagram)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की तैयारियों में बिजी है. फिल्म की शूटिंग के चलते आमिर इन दिनों दिल्ली में हैं. हाल ही में आमिर और करीना ने सोशल मीडिया पर फैंस को जानकारी दी थी कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. वही अब सूत्रों से पता चला है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान (Aamir Khan) को पसली में चोट लग गयी थी.
Advertisment
खबरों के मुताबिक, आमिर खान ने पसली में चोट के बाद भी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग नहीं रोकी. सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान, आमिर खान को पसली में चोट लग गई थी. जिसके बाद आमिर ने कुछ ही समय में दवाइयों की मदद से शूटिंग फिर से शुरू कर दी थी.
बता दें कि आमिर खान अपनी फिल्मों में अभिनय के लिए हर एक बारीकी पर काम करते हैं. जिसके लिए वो काफी मेहनत करते हैं. फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) पहले 2020 की क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इस फिल्म को अगले साल यानि कि 2021 की क्रिसमस में रिलीज किया जाएगा. आमिर खान प्रोडक्शन्स की यह फिल्म वायकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत है, जिसमें करीना कपूर खान भी मुख्य भूमिका हैं और मोना सिंह एक अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित और अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित है. फिल्म में संगीत की रचना प्रीतम ने की है और बोल अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित है.