/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/13/malaika-arora-karan-johar-27.jpg)
Karan Johar in Moving In with Malaika Arora( Photo Credit : Social Media)
मलाइका अरोड़ा फिलहाल अपने वेब शो 'मूविंग इन विथ मलाइका' को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं. जिसमें हाल ही में उनके करीबी दोस्त करण जौहर दिखे हैं. इस दौरान करण ने मलाइका पर अपने सवालों की बौछार करने की पूरी कोशिश की. लेकिन वो अपने ही सवाल में फंसकर रह गए. क्योंकि मलाइका ने जवाब में उनका ही नाम ले लिया. इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्ममेकर करण जौहर को 'हॉर्नी' भी बता डाला. जिस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें- Malaika Arora की प्रेग्नेंसी की खबर पर भड़के Arjun Kapoor, लगाई लताड़
दरअसल, करण एक्ट्रेस मलाइका को इंडस्ट्री के ऐसे शख्स के बारे में बताने के लिए कहते हैं, जिसे मदद की जरूरत है. जिसके जवाब में मलाइका- जौहर का ही नाम ले लेती हैं, जो मदद के लिए चिल्लाते रहते हैं. मलाइका फिल्ममेकर करण जौहर की प्रॉब्लम के बारे में बात करते हुए कहती हैं, “तुम किसी रिश्ते में नहीं हो, तुम हर समय बेकरार रहते हो, उत्तेजित (हॉर्नी) रहते हो. तुम जो कुछ भी कहते हो, उसका एक यौन अर्थ होता है, क्योंकि तुम्हें इसे दिखाना चाहते हो."
जिसके बाद करण कहते हैं कि कई अन्य लोगों ने भी उन पर चैट शो 'कॉफी विद करण' में सेलेब्स की सेक्स लाइफ के बारे में सवाल करने का आरोप लगाया है. क्या इसलिए ऐसा है, क्योंकि वह "अंदर से हॉर्नी" थे. मलाइका जवाब में कहती हैं, "हां, क्योंकि तुम ये समझ नहीं रहे, इसलिए."
वहीं, करण द्वारा मदद करने की बात सुनकर मलाइका उन्हें डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं. करण जवाब देते हैं, "हां, लेकिन कोई भी मुझे वापस पसंद नहीं करता. कुछ को तो मैं पर्सनली मैसेज करता हूं, 'हे, हाय.' जिस पर हंसकर मलाइका कहती हैं, 'तब तुम ही प्रॉब्लम हो.'
यह भी पढ़ें- Malaika Arora-Arjun Kapoor relationship : एक्टर प्यार में पागल नहीं, हो गए हैं 'बुड्ढे'!
करण आगे कहते हैं, "एक समय मुझे लगा कि शुगर डैडी होने में बहुत मजा आएगा, फिर मुझे एहसास हुआ, उम्र के साथ..." जिसके जवाब में मलाइका ने कहा, "तुम शुगर डैडी हो, हनी. तुम अपने आप को वहां से बाहर निकालो, तुम बिछ जाओगे, मैं वादा करती हूं." मलाइका की ये सलाह सुनकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- मलाइका अरोड़ा के शो में पहुंचे करण जौहर
- एक्ट्रेस का कहना- करण हैं इंडस्ट्री के सबसे जरूरतमंद इंसान
- एक्ट्रेस ने जौहर को बताया- 'हॉर्नी'