KL Rahul-Athiya Shetty बनेंगे रणबीर-आलिया के पड़ोसी!

के.एल. राहुल अक्सर शेट्टी  परिवार के साथ पार्टी और ईवेंट में भी नजर आते हैं. यहां तक की अथिया (Athiya Shetty अपने भाई की डेब्यू फिल्म के प्रीमियर पर भी के.एल. राहुल संग ही पहुंची थीं

के.एल. राहुल अक्सर शेट्टी  परिवार के साथ पार्टी और ईवेंट में भी नजर आते हैं. यहां तक की अथिया (Athiya Shetty अपने भाई की डेब्यू फिल्म के प्रीमियर पर भी के.एल. राहुल संग ही पहुंची थीं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Kl Rahul Athiya

KL Rahul-Athiya Shetty बनेंगे रणबीर-आलिया के पड़ोसी( Photo Credit : फोटो- @athiyashetty Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर के.एल. राहुल (KL Rahul) के बीच क्या चल रहा है ये तो जग जाहिर है. के.एल. राहुल अक्सर शेट्टी परिवार के साथ पार्टी और ईवेंट में भी नजर आते हैं. यहां तक की अथिया अपने भाई की डेब्यू फिल्म के प्रीमियर पर भी के.एल. राहुल संग ही पहुंची थीं, जहां सभी ने साथ में तस्वीरें भी क्लिक करवाई थीं. के.एल. राहुल और अथिया बीते कई सालों से साथ हैं और अब साथ में एक छत के नीचे भी रहने वाले हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'संस्कृत होनी चाहिए राष्ट्रभाषा', 'हिंदी विवाद' पर कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन

जानकारी के मुताबिक, अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर के.एल. राहुल (KL Rahul) बहुत जल्द ही रणबीर-आलिया के पड़ोसी बनने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों संधू पैलेस नाम की बिल्डिंग में शिफ्ट होने वाले हैं जो कि मुंबई के पाली हिल में स्थित है. अथिया शेट्टी और के.एल. राहुल ने बिल्डिंग में पूरा 9th लिया है जिसका इंटीरियर अथिया शेट्टी की मां माना शेट्टी ही करेंगी.

पहले खबरें आई थीं कि दोनों शादी रचाने वाले हैं मगर अब खबर आ रही है कि इस साल तो दोनों शादी नहीं रचाएंगे. शादी से पहले ही दोनों साथ रहना शुरू कर देंगे जिसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. बता दें कि के.एल. राहुल (KL Rahul) इन दिनों आईपीएल में अपना परचम लहरा रहे हैं और मैदान पर चौके-छक्के लगा रहे हैं. वहीं अथिया के बारे में बात करें तो उन्होंने फिल्म हीरो से बॉलीवुड में एंट्री की थी.

Athiya Shetty kl-rahul Athiya Shetty and KL Rahul
Advertisment