फिल्म 'सुसाइड और मर्डर' न तो सुशांत की बायोपिक है और न ही उनकी मौत की कहानी, जानें किसने कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन 14 जून को मुंबई में हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता ने आत्महत्या कर ली थी, मुंबई पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन 14 जून को मुंबई में हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता ने आत्महत्या कर ली थी, मुंबई पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sushant film

फिल्म सुसाइड ऑर मर्डर( Photo Credit : फोटो- IANS)

ऐसा कहा जा रहा है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की तरह दिखने वाले टिकटॉक सेंसेशन सचिन तिवारी के साथ बन रही एक फिल्म, जिसका शीर्षक कथित तौर पर 'सुसाइड और मर्डर' है, वह दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बायोपिक है. ऐसा मानने वालों में अभिनेता के प्रशंसकों का एक वर्ग और मीडिया भी है. हालांकि फिल्म 'सुसाइड और मर्डर' (Suicide Or Murder) के निर्देशक शामिक मौलिक ने इन अफवाहों का खंडन कर दिया है. उनका कहना है कि फिल्म न तो बायोपिक है, न ही सुशांत की असामयिक और दुखद मौत से संबंधित कोई कहानी.

Advertisment

शामिक ने मीडिया से कहा, 'यह कोई बायोपिक नहीं है. फिल्म इस बारे में है कि छोटे शहरों के युवा और महिलाएं कितने सपने लेकर मुंबई आते हैं. वे सफलता का स्वाद भी चखते हैं और हालांकि वे जब उस स्थान पर पहुंचने वाले होते हैं, जहां वे चाहते थे, तो अचानक देखा जाता है कि उन्हें दूसरी ताकत रोक लेती है, क्योंकि ताकत वाले लोग शीर्ष का अपना स्थान नहीं खोना चाहते.'

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड गैंग वाले बयान पर बढ़ा विवाद तो ए आर रहमान ने किया नया ट्वीट, जानें क्या कहा

फिल्म में जहां सचिन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वहीं अभी बाकी किरदारों के लिए कास्टिंग प्रक्रिया जारी है.

वहीं जब उनसे पूछा गया कि सुशांत जैसे दिखने वाले कलाकार के साथ ऐसी शीर्षक की फिल्म क्यों? तो उन्होंने कहा, 'कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जहां आपको खुद को मारने के लिए मजबूर किया जाता है. ऐसा नहीं है कि किसी ने आपको मार दिया है, लेकिन स्थिति ऐसी है कि आप उदास हैं और आप खुद को मारते हैं.'

यह भी पढ़ेंः  अमिताभ बच्चन के घर से हटा कंटेनमेंट जोन का पोस्टर, 14 दिनों में नहीं आया एक भी कोरोना का मामला

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन 14 जून को मुंबई में हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता ने आत्महत्या कर ली थी, मुंबई पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है. कई हस्तियां और राजनेता केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग कर रहे हैं.

Source : IANS

Sushant Singh Suicide Film suicide or murder
Advertisment