/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/22/akshaykumarprithviraj-93.jpg)
'Samrat Prithviraj' के कलेक्शन से नाराज हैं मेकर्स( Photo Credit : फोटो- @akshaykumar Instagram)
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत भी निकालने में कामयाब नहीं हो पाई. ऐसे में फिल्म के मेकर्स को किसी ना किसी पर तो फ्लॉप का ठीकरा फोड़ना ही था तो इसमें अब अक्षय कुमार का ही नाम सामने आ रहा है. एक वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म के खराब बिजनेस से प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा काफी नाराज हैं और उन्होंने फिल्म के ना चलने का पूरा जिम्मेदार अक्षय कुमार को ठहराया है.
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar को आमिर खान से नहीं लगता डर! फिल्म क्लैश पर कही ये बात
बता दें कि यशराज बैनर की ये दूसरी फ्लॉप फिल्म है. इससे पहले रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' ने भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी. कई सिनेमाघरों में जीरो ऑक्यूपेंसी की वजह से फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के शोज कैंसिल किए गए और फिर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) का भी यही हाल हुआ. लोगों का मानना है कि फिल्म में पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय कुमार बिल्कुल भी नहीं जमे. वहीं इस बात पर फिल्म के निर्देशक ने भी कहा कि उन्होंने ये किरदार सनी देओल के लिए लिखा था. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर ने डेब्यू किया था. मानुषी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि अक्षय कुमार के साथ की गई ये ऐतिहासिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटेगी.