/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/22/raksha-bandhan-trailer-32.jpg)
Akshay Kumar को आमिर खान से नहीं लगता डर( Photo Credit : फोटो- @akshaykumar Instagram)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक के बाद एक 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गईं. अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'बेलबॉटम' के बाद 'बच्चन पांडे' और अब फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' सभी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं. वहीं कल यानी 21 जून को अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म पारिवारिक है और लोगों को इसका ट्रेलर भी पसंद आया है. अक्षय कुमार को उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी.
यह भी पढ़ें: कैमरे से बचती दिखीं Suhana Khan, लोग बोले- अब क्या टेंशन है...
फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज हो रही है और इसी दिन आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) भी रिलीज हो रही है. ऐसे में लोगों को कहना है कि अक्षय कुमार ने अपने पैर पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली है. क्योंकि आमिर के सामने बॉक्स ऑफिस पर अक्षय का चलना मुश्किल लगता है. इस बारे में अब अक्षय कुमार का रिएक्शन आया है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा, 'ये एक बड़ा दिन है... रक्षा बंधन का वक्त और छुट्टी है. वैसे भी, कोविड की वजह से फिल्में रिलीज नहीं हुईं, बहुत सारी फिल्में अभी पड़ी हुई हैं, इंतजार कर रही हैं कि कब थिएटर में लगेंगी.. तो ये एक नैचुरल चीज है कि एक हफ्ते के अंदर 2 फिल्में आना. मैं नहीं कहूंगा कि हम क्लैश कर रहे हैं.. हम अपनी फिल्म को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.'
बता दें कि अक्षय कुमार के साथ फिल्म रक्षा बंधन में भूमि पेडनेकर लीड रोल निभाती दिखाई देंगी. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की कहानी में दिखाया जाएगा कि कैसे एक भाई अपनी चार बहनों की शादी के लिए परेशान रहता है और उसे इस दौरान किस दौर से गुजरना पड़ता है.