New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/09/nehadhupia-48.jpg)
सैफ अली खान( Photo Credit : फोटो- IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सैफ अली खान( Photo Credit : फोटो- IANS)
देशभर में पिछले कई महीनों से चल रहे लॉकडाउन की वजह से अपने-अपने घरों में फंसे बॉलीवुड सेलेब्स लॉकडाउन (Lockdown) के पांचवें चरण जिसे सरकार ने 'अनलॉक 1' का नाम दिया है में सैर करने निकले हैं. अनलॉक-1 के दौरान बॉलीवुड के दिग्गज सितारों को घर से बाहर निकल कर ताजी हवा में सांस लेते स्पॉट किया गया. जहां एक तरफ करीना, तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का मरीन ड्राइव पर देखा गया तो वहीं एकता कपूर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंची. आज के इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे कि आपके फेवरेट सेलेब्स 'अनलॉक 1' में कहां की सैर के लिए निकले थे.
यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे की फोटो देख खुद को रोक नहीं पाईं सुहाना खान, ऐसा किया कमेंट कि मच गया धमाल
सबसे पहले बात करते हैं पटौदी खानदान की. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) को तैमूर के साथ मरीन ड्राइव के नजारे को एंजॉय करते देखा गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने जहां मुंह पर मास्क लगा रखा है, वहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बिना मास्क के मरीन ड्राइव पर नजर आ रहे हैं.
अब बात करते हैं फेमस एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की. रकुल प्रीत सिंह को बांद्रा समुद्र तट पर पैदल स्पॉट किया गया है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने अपनी इंस्टास्टोरी में यहां की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
यह भी पढ़ें: कृति सैनन ने पहले इस फिल्म के लिए बढ़ाया था वजन, अब कर रही हैं ये काम
वहीं नेहा धूपिया (Neha Dhupia) की बात करें तो उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज 80 दिनों बाद सुबह रनिंग पर गई. आजादी के साथ डर का अनुभव हुआ. आजादी इसलिए क्योंकि मैं स्वच्छ और खुली हवा में सांस ले रही थी जो शायद पहले कभी नहीं मिली, आजादी इसलिए भी क्योंकि जब मैं दौड़ रही थी, मेरे कंधों पर बूंदाबांदी हो रही थी और मेरी पसंद का गाना चल रहा था. आजादी इसलिए भी क्योंकि मेरे पांव मुझे तब तक चलाना चाहते थे जब तक थक ना जाए.'
वहीं इन दिनों अपनी वेबसीरीज की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहीं एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया. एकता ने रविवार को अपने जन्मदिन पर अपने बेटे रवि के साथ बाहर से भगवान की प्रार्थना की.
Source : News Nation Bureau