logo-image

कृति सैनन ने पहले इस फिल्म के लिए बढ़ाया था वजन, अब कर रही हैं ये काम

कृति सैनन (Kriti Sanon) ने इंस्टाग्राम पर वजन घटाने के अपने इस सफर पर बात की और साथ ही अपनी डायटिशियन जान्हवी कनकिया सांघवी को इस प्रक्रिया में उनकी मदद करने के लिए धन्यवाद कहा

Updated on: 08 Jun 2020, 06:24 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन (Kriti Sanon) को लक्ष्मण उतेकर की आगामी फिल्म 'मिमी' (Mimi) के लिए 15 किलो तक वजन बढ़ाना पड़ा था और लॉकडाउन के दौरान कृति सैनन (Kriti Sanon) ने इस बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए काफी मेहनत किया. कृति सैनन (Kriti Sanon) ने इंस्टाग्राम पर वजन घटाने के अपने इस सफर पर बात की और साथ ही अपनी डायटिशियन जान्हवी कनकिया सांघवी को इस प्रक्रिया में उनकी मदद करने के लिए धन्यवाद कहा.

यह भी पढ़ें: जावेद अख्तर को मिला प्रसिद्ध रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड, सोशल मीडिया पर सेलेब्स दे रहे बधाई

View this post on Instagram

Dear Lights, Camera, (Fan) & Action.. I miss you guys so much..❤️🎬🎥📸 #retrovibe

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

View this post on Instagram

Happy Mother’s Day!! Every single day! 💖💖 @ms.takenfashion

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

कृति सैनन (Kriti Sanon) ने इंस्टाग्राम स्टोरी में जान्हवी के साथ अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, 'उनके लिए, जो अपने रोजमर्रा के डाइट रूटीन को पटरी पर लाना चाहते हैं! यह वह हैं, जिनकी आपको जरूरत है!'

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में खुद को क्रिएटिव रखने के लिए दीपिका पादुकोण कर रही हैं ये काम

इसके बाद कृति सैनन (Kriti Sanon) अपने डायटिशियन को टैग करती हुई लिखती हैं, ''मिमी' के लिए वजन बढ़ाने और घटाने की प्रक्रिया में मेरा मार्ग दर्शन करने के लिए तुम्हें धन्यवाद. यह तुम्हारे बिना संभव नहीं हो पाता! 15 किलो वजन बढ़ाया था और लॉकडाउन होने के बावजूद इसका अधिकतर घटा लिया. सिर्फ और 1.5 किलो घटाना है.' 'मिमी' एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री की कहानी है, जो कि मंडावा में एक डांसर भी है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से वह एक जोड़े के लिए सरोगेट मां बन जाती है. लक्ष्मण उतेकर इसके निर्देशक हैं.