/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/18/anubhavsinha-90.jpg)
अनुभव सिन्हा का ट्वीट हुआ वायरल( Photo Credit : फोटो- IANS)
फिल्मकार अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने हाल ही में आर. बाल्की के एक साक्षात्कार में अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के बारे में जानकारी देने के दौरान उनकी राय को लेकर ट्वीट किया है. अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने अपने वेरीफाइड अकाउंट से शनिवार को ट्वीट किया, 'मुझे नहीं लगता कि बाल्की का मतलब यह होगा कि रणबीर और आलिया अभी सबसे अच्छे कलाकार हैं. वे नहीं हैं. दो अच्छे कलाकारों की तुलना करने के लिए कोई मापदंड नहीं है. मुझे लगता है कि उनका मतलब यह था कि वे दोनों अपने शानदार वंशावली के बावजूद वास्तव में योग्य सितारे हैं. और मैं इससे सहमत हूं.'
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) का ट्वीट बाल्की द्वारा हाल ही में कही गई बातों के मद्देनजर आया है. इस दौरान एक चर्चा यह थी कि क्या स्टार किड्स को बॉलीवुड में अनुचित लाभ दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: शूटिंग शुरू तो हुई पर बच्चन परिवार के संक्रमित होने के बाद बॉलीवुड पर सिर चढ़कर बोल रहा कोरोना वायरस का खौफ
I don't think Balki meant Ranbir and Alia are the best actors right now. They aren't. There is no yardstick to compare two good actors. I think what he meant was that they are both truly deserving stars despite their illustrious pedigree. And I agree with that.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 18, 2020
In the 30s There was an actress called Rattan Bai. She had a daughter called Shobhana Samarth who would also act. Shobhana had two daughters that acted, Nutan and Tanuja. Tanuja's daughters are Kajol and Tanishtha. Is that Nepotism???? N.O.
Kuchh bhi mat bolo saare...
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 18, 2020
इस पर आर. बाल्की ने मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'सवाल यह है कि क्या वे (स्टार किड्स) अनुचित या बड़ा फायदा उठाते हैं? हां, उनके पास फायदे और घाटा दोनों हैं. लेकिन मैं एक साधारण सवाल पूछूंगा : मुझे आलिया (भट्ट) या रणबीर (कपूर) से बेहतर कलाकार खोज कर दें, और हम बहस करेंगे. यह कुछ माहिर लोगों को लेकर की जा रही टिप्पणी अनुचित है, जो शायद कुछ बेहतरीन कलाकारों में शामिल हैं.'
यह भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन ने फैंस के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, कही ये बात
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि किसी कलाकार के बच्चे का अभिनेता या अभिनेत्री बनने को नेपोटिज्म नहीं कहा जा सकता.
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha)ने एक अलग ट्वीट में कहा, '30 के दशक में एक अभिनेत्री थी जिनका नाम रतन बाई था. उनकी एक बेटी थी जिसका नाम शोभना समर्थ है, जिन्होंने अभिनय भी किया. शोभना की दो बेटियां थीं जिन्होंने अभिनय किया, नूतन और तनुजा. तनुजा की बेटियां काजोल और तनिष्ठा हैं. क्या वे नेपोटिज्म हैं???? नहीं. कुछ भी मत बोलो सारे ...'
Source : IANS