logo-image

रिया चक्रवर्ती की बिग बॉस 14 में जाने की चर्चा, बेल की शर्तें बन सकती हैं रुकावट

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) जल्द ही टीवी जगत का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस14 (Bigg Boss 14) का हिस्सा बनने वाली हैं

Updated on: 08 Oct 2020, 01:14 PM

नई दिल्ली:

ड्रग्स मामले में फंसीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को बुधवार के दिन बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. करीब एक महीने तक जेल में रहीं रिया को लेकर अब एक बड़ी खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. खबरों की मानें को रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) जल्द ही टीवी जगत का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस14 (Bigg Boss 14) का हिस्सा बनने वाली हैं. ये खबर कितनी पक्की है ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन अगर हम उन शर्तों की बात करें जिनपर रिया को जमानत मिली है तो इसकी उम्मीद कम ही है कि वो बिग बॉस में एंट्री लें.

यह भी पढ़ें: ड्रग्स केस में फंसने के बाद सारा, दीपिका समेत इन सेलेब्स ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी

बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को इन शर्तों पर जमानत दी है.

रिया चक्रवर्ती को अगले 10 दिन तक रोजाना मुंबई पुलिस के पास हाजिरी देनी होगी.
रिया चक्रवर्ती को अपना पासपोर्ट कोर्ट में जमा कराना होगा.
रिया चक्रवर्ती को 1 लाख रुपये का जमानत बॉन्ड देना होगा.
रिया चक्रवर्ती कोर्ट की अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जा सकतीं.

यह भी पढ़ें: दिशा सालियान केस को लेकर आज SC में सुनवाई, जानें सेलिब्रिटी मैनेजर के बारे में सबकुछ

इन शर्तों की मानें तो अगर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)बिग बॉस14 (Bigg Boss 14) का हिस्सा बनती हैं तो वो 10 दिन तक रोजाना मुंबई पुलिस के पास हाजिरी नहीं दे पाएंगी. जिसकी वजह से ये उम्मी लगाई जा सकती है कि सोशल मीडिया पर चल रही बातें सिर्फ अफवाह हों. वहीं अगर रिया बिग बॉस के घर में जाती हैं तो सीबीआई की जांच पर भी इसका असर पड़ेगा और बिना सीबीआई की इजाजत के रिया ऐसा नहीं कर सकतीं. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) आगे क्या करने वाली हैं.

बता दें कि रिया के अलावा सुशांत के हाउस स्टाफ दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को भी जमानत मिल गई है. वहीं रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) और अब्दुल बासित परिहार की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है.