10 पॉइंट्स में जानें सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के बीच क्या चल रहा था और क्यों सुशांत के घरवाले थे नाराज
बॉलीवुड में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने फिल्म ‘मेरे डैड की मारुती’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. हम आपको बताते हैं रिया और सुशांत से जुड़ी कुछ खास बातें
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद एक नाम जिसकी हर तरफ बातें हो रही हैं वो हैं उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty). रिया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में आया रियलिटी शो ‘स्कूटी तीन दीव’ से की थी. इसके अलावा वो एमटीवी के कई शोज़ को भी होस्ट करती नजर आयीं. बॉलीवुड में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने फिल्म ‘मेरे डैड की मारुती’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. हम आपको बताते हैं रिया और सुशांत से जुड़ी कुछ खास बातें.
रिया ने साल 2012 में तेलुगु फिल्म ‘तुनेगा-तुनेगा’ से अपने अभिनय करियर का डेब्यू किया.
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने फिल्म 'सोनाली केबल' में सोनाली का लीड रोल निभाया था.
बीते साल दोनों को लगातार स्पॉट किया जा रहा था. कभी लंच पर तो कभी डिनर डेट पर.
रिया-सुशांत की सोशल मीडिया की एक्टिविटी हमेशा ही रिश्ते की तरफ इशारा करती रही थी.
सुशांत के जन्मदिन पर भी रिया एक खास पोस्ट करती दिखी थी.
साल 2020 के अंत में दोनों शादी करने वाले थे. साथ में प्रॉपर्टी भी खरीदने वाले थे, जैसा कि एक ब्रोकर के हवाले से खबरें भी आयी थीं.
सुशांत और रिया की शादी की खबरों को रिया के प्रॉपर्टी डीलर सनी सिंह ने कन्फर्म किया था.
डीलर ने बताया कि दोनों कुछ दिनों से साथ रहने के लिए घर देख रहे थे.
रिया, सुशांत के साथ कार्टर रोड पर स्थित फ्लैट में रहती थीं. इस फ्लैट को सुशांत ने अपने एक दोस्त के साथ किराये पर लिया था.
सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही रिया फ्लैट छोड़कर चली गयी थीं. सुशांत ने सुसाइड से पहले 13 जून (शनिवार) को आख़िरी कॉल रिया को किया था.
खबर के मुताबिक रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने से रोक दिया गया था. बताया जा रहा है कि ऐसा सुशांत के परिवार वालों ने किया था. सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने पुलिस को दिए बयान में यह स्वीकार किया है कि सुशांत की फैमिली के साथ उनके ताल्लुकात अच्छे नहीं हैं. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत के फैमिली मेंबर्स रिया को पसंद नहीं करते.
यहां तक कि सुशांत की बहनें प्रियंका सिंह और श्वेता सिंह कीर्ति रिया को सोशल मीडिया पर भी फॉलो नहीं करतीं और न ही रिया इन दोनों को फॉलो करती हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ पटना में FIR दर्ज करवाई है.