/newsnation/media/media_files/2026/01/12/golden-globes-awards-2026-worst-dressed-jennifer-lopez-snoop-dogg-see-photos-2026-01-12-13-43-33.jpg)
Golden Globes Photograph: (Instagram)
Golden Globes 2026 Worst Dress: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 का आयोजन लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्टन में हुआ. जहां फिल्म और टीवी की दुनिया के बड़े सितारे पहुंचे. अवॉर्ड्स से ज्यादा इस बार चर्चा रेड कार्पेट पर दिखे अतरंगी और हटके फैशन की रही. कुछ सितारों का लुक लोगों को पसंद आया तो कई सेलेब्स अपने कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होते नजर आए.
जेनिफर लोपेज
जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) ने जालीदार और कमर के आस-पास का हिस्सा दिखती ओवर-द-टॉप ड्रेस पहनी. ड्रेस के नीचे लंबा ट्रेल था और हाथ में चमकदार क्लच बैग कैरी किया.
जेनिफर लॉरेंस
जेनिफर लॉरेंस (Jennifer Lawrence) लगभग ट्रांसपेरेंट फ्लोरल डिजाइन वाली ड्रेस में नजर आईं. जेनिफर ने लुक को न्यूड हील्स और सिंपल डायमंड नेकलेस से पूरा किया.
चार्ली एक्ससीएक्स
चार्ली एक्ससीएक्स (Charli XCX) ने फेदर वाली अजीब सी ड्रेस पहनी. डरा के साथ चार्ली एक्ससीएक्स कई डायमंड नेकलेस पहने और बाल साइड पार्ट में स्टाइल किए.
क्रिस्टन बेल
क्रिस्टन बेल (Kristen Bell) 90 के दशक की याद दिलाने वाली वन-शोल्डर ड्रेस में दिखीं. ड्रेस में सीक्विन टॉप और सिंपल स्कर्ट थी.
लीघटन मीस्टर
लीघटन मीस्टर (Leighton Meester) स्ट्रैपलेस शाइनी गाउन में नजर आईं. लीघटन मीस्टर अपने लुक को एलिगेंट नेकलेस और अपडू हेयरस्टाइल से पूरा किया.
जेना ऑर्टेगा
जेना ऑर्टेगा (Jenna Ortega) ने ब्लैक हाई नैक ड्रेस पहनी जिसमें बड़े कट-आउट और कंधों पर टैसल्स थे. बालों को एक्ट्रेस ने क्लासिक बन में बांधा.
पार्कर पोसी
पार्कर पोसी (Parker Posey) येलो मस्टर्ड रफल ड्रेस में दिखीं. पार्कर पोसी ने ब्लैक नेट ग्लव्स और येलो स्टोन वाला चोकर पहना.
स्नूप डॉग
स्नूप डॉग (Snoop Dogg) ब्लैक सैटिन सूत में पहुंचे. सूट पर रेड स्ट्राइप्स थे और पुअरा लुक पजामा स्टाइल जैसा लग रहा था.
नताशा लियोन
नताशा लियोन (Natasha Lyonne) लाइट ब्लू सीक्विन गाउन में इस गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स शो में नजर आईं. ड्रेस के वेस्ट पर बड़ा बो बना था और बाल साइड में सेट थे.
ये भी पढ़ें: गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स के दौरान बैकस्टेज में लगी आग, वायरल हुआ वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us