गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स के दौरान बैकस्टेज में लगी आग, वायरल हुआ वीडियो

Golden Globe 2026: गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड इवेंट के दौरान जहां सितारे मंच पर अपने अवार्ड लेने में बिजी थे, वहीं कुछ ही दूरी पर बैकस्टेज में अफरा-तफरी मच गई. क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं.

Golden Globe 2026: गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड इवेंट के दौरान जहां सितारे मंच पर अपने अवार्ड लेने में बिजी थे, वहीं कुछ ही दूरी पर बैकस्टेज में अफरा-तफरी मच गई. क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Golden Globe 2026 (1)

Golden Globe 2026

Golden Globe 2026: हॉलीवुड का अवॉर्ड्स सीजन 12 जनवरी IST को कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्टन में 83वें गोल्डन ग्लोब्स के साथ शानदार तरीके से शुरू हुआ. इसमें टॉप स्टार्स, शानदार प्रीमियर और कुछ सरप्राइज भी देखने को मिले. ब्लॉकबस्टर फिल्मों से लेकर नेटफ्लिक्स हिट्स तक, इस सेरेमनी ने आगे होने वाली ऑस्कर रेस के लिए माहौल सेट कर दिया. लेकिन इन सबके बीच इस अवार्ड्स शो में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. 

Advertisment

क्या है पूरा मामला? 

जी हां, गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड इवेंट के दौरान जहां सितारे मंच पर अपने अवार्ड लेने में बिजी थे, वहीं कुछ ही दूरी पर बैकस्टेज में अफरा-तफरी मच गई. पत्रकार क्रिस गार्डनर द्वारा साझा किए गए वीडियो फुटेज के अनुसार, प्रेस रूम में अचानक आग लग गई. ऐसे में गार्डनर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि कैटरिंग टीम के एक सदस्य से गलती से जलता हुआ स्टर्नो (खाना गर्म रखने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कैंड फ्यूल) गिर गया, जिससे कालीन में आग लग गई. उन्होंने बताया कि कुछ पलों के लिए कालीन में आग भड़क उठी थी और उसके कोनों से धुआं उठता दिखाई दे रहा था.

हालांकि राहत की बात यह रही कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. यह घटना लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया स्थित बेवर्ली हिल्टन होटल में आयोजित गोल्डन ग्लोब्स समारोह के दौरान सामने आई.

प्रियंका चोपड़ा रहीं स्पेशल गेस्ट

वहीं आपको बता दें कि इस बार कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स स्थित बेवर्ली हिल्टन होटल में आयोजित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में स्पेशल गेस्ट हैं प्रियंका चोपड़ा. हालांकि, इस मौके से ढेर सारे खूबसूरत वीडियोज सामने आए हैं जिनमें प्रियंका चोपड़ा निक जोनस के साथ मिलकर अवॉर्ड शो की सारी महफिल लूटती दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें: The Raja Saab की हुई 100 करोड़ के क्लब में एंट्री, प्रभास की फिल्म ने संडे कलेक्शन के साथ तोड़ा ये रिकॉर्ड

Priyanka Chopra Golden Globe 2026
Advertisment