Golden Globes 2026: प्रियंका चोपड़ा बनीं प्रेजेंटर , हॉलीवुड इवेंट की पूरी लिस्ट जारी

Priyanka Chopra To Present At Golden Globe Awards 2026: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 की प्रेजेंटर्स की लिस्ट सामने आई जिसमें में प्रियंका चोपड़ा का भी नाम शामिल है. जहां देसी गर्ल अवार्ड शो में प्रेजेंटर के तौर पर नजर आने वाली हैं.

Priyanka Chopra To Present At Golden Globe Awards 2026: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 की प्रेजेंटर्स की लिस्ट सामने आई जिसमें में प्रियंका चोपड़ा का भी नाम शामिल है. जहां देसी गर्ल अवार्ड शो में प्रेजेंटर के तौर पर नजर आने वाली हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Golden Globes 2026 Priyanka Chopra Jonas announced as presenters

Priyanka Chopra Photograph: (Instagram)

Priyanka Chopra To Present At Golden Globe Awards 2026: देसी गर्ल इन दिनों अपकमिंग फिल्म  एसएस राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ के लिए चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच गोबल स्टार बनीं प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 जहां प्रियंका को प्रेजेंटर के तौर पर चुना गया है. प्रियंका के अलावा जूलिया रॉबर्ट्स, जॉर्ज क्लूनी, मिला कुनिस, आना डे आर्मस, और जेनिफर गार्नर जैसे दिग्गज सितारों के साथ स्टेज शेयर करती नजर आएंगी.

Advertisment

प्रेजेंटर के तौर पर नजर आएंगी प्रियंका 

गोल्डन ग्लोब्स 2026 (Golden Globes Awards 2026) की प्रेजेंटर लिस्ट इस बार काफी दमदार है. प्रियंका के अलावा मिला कुनिस, आना डे आर्मस, जेनिफर गार्नर, क्रिस पाइन, अमांडा सेफ्राइड और स्नूप डॉग जैसे सितारे भी अवॉर्ड्स प्रेजेंट करेंगे. इस इवेंट में फिल्म, टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े अलग-अलग चेहरों को शामिल किया गया है. जिससे शो और भी एंटरटेनिंग बन जाएगा. फैंस को अपने पसंदीदा सितारों को एक ही मंच पर देखने का पूरा मौका मिलेगा. 

इस दिन टेलीकास्ट होगा शो 

गोल्डन ग्लोब्स 2026 का लाइव टेलीकास्ट सीबीएस पर होगा और पैरामाउंट प्लस पर इसकी स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध रहेगी. शो की होस्टिंग एक बार फिर कॉमेडियन निक्की ग्लेसर करेंगी. भारत में ये अवॉर्ड शो रविवार सुबह करीब 5 बजे PT और 8 बजे ET से लाइव होगा. वहीं प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'द ब्लफ' (The Bluff) और 'सिटाडेल सीजन 2' (Citadel Season 2) में नजर आने वाली हैं. साथ ही प्रियंका चोपड़ा इन दिनों एसएस राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ के लिए बिजी है. हाल ही में कपिल शर्मा के शो में भी नजर आई थी. जहां एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे.

ये भी पढ़ें: 5 साल की उम्र में शुरू हुआ सफर, Oscar तक पहुंची पहचान, जानें कौन हैं Yash की Toxic की डायरेक्टर Geetu Mohandas

Priyanka Chopra Golden Globes Awards 2026
Advertisment