इस गाने को कहा जाता है दुनिया का सबसे मनहूस गाना, इसने ली थी 100 से ज्यादा लोगों की जान

World Worst Song Ever: क्या आपने कभी ऐसे किसी गाने के बारे में सुना है, जो लोगों की जान लेता हो या जिसे सुनने के बाद लोगों ने अपनी जान दे दी हो? आइए आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Gloomy Sunday Song is called most unlucky song in the world it took lives of more than 100 people .....

World Worst Song

World Worst Song Ever: ऐसे करोड़ों लोग हैं, जिन्हें गाना सुनना काफी पसंद होता है. इनमें से कुछ लोग अपने माइंड को फ्रेश करने के लिए गाना सुनते हैं, तो कुछ ऐसे हैं जो सैड होने पर गाना सुनते हैं. वहीं शादी, पार्टी हर मौके के लिए अलग-अलग गाने होते हैं. हर भाषा में अलग-अलग भावनाओं को दिखाने या बयां करने वाले गाने भी बनते हैं. लेकिन कभी आपने ऐसे किसी गाने के बारे में सुना है, जो लोगों की जान लेता हो या फिर जिसे सुनने के बाद लोगों ने अपनी जान दे दी हो? आपको ये सुनकर अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है.  

Advertisment

गाना सुनकर लोग करने लगे थे सुसाइड 

आपको बता दें कि साल 1933 में हंगरी के एक सिंगर रेजसो सेरेस ने एक गाना लिखा था. उनके इस गाने का नाम 'ग्लूमी संडे' था. उन्होंने ये गाना उस समय लिखा, जब उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें छोड़कर चली गई थी. उनके इस गाने के बोल इतने ज्यादा सैड थे कि जिसने भी ये गाना सुना, वो गहरे दुख में डूब गया. बताया जाता है कि ये गाना सैड था कि कुछ लोग इसे सुनने के बाद सुसाइड करने लगे थे. यही वजह थी कि इसका नाम ‘हंगेरियन सुसाइड सॉन्ग’ पड़ गया. 

100 लोगों ने गवाईं जान

वहीं इस गाने को शुरुआत में कई लोगों ने रिकॉर्ड करने से मना कर दिया था. हालांकि, बाद में 1935 में ये गाना रिकॉर्ड होकर रिलीज किया गया. इस गाने ने आते ही लोगों के बीच मौत का खेल शुरू कर दिया. जी हां, इस गाने के आते ही हंगरी में आत्महत्याओं की संख्या अचानक बढ़ने लगी. ऐसे कई मामले सामने आए, जिनमें लोगों के पास ये गाना बजता हुआ मिला या फिर उनके सुसाइड नोट इस गाने का जिक्र मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में इस गाने की वजह से 17 लोगों की जान गई, लेकिन बाद में ये संख्या 100 के करीब पहुंच गई. हालात इतने बिगड़ गए कि साल 1941 में सरकार को ये गाना बैन करना पड़ा. फिर करीब करीब 62 साल बाद, यानी साल 2003 में इस गाने से बैन हटा दिया गया. 

ये भी पढ़ें: GHKKPM: शो में आएगा ट्विस्ट, नील और तेजस्विनी की सुहागरात में ऋतुराज डालेगा खलल

unlucky song in the world World Worst Song Gloomy Sunday Song latest hollywood news Entetainment news in hindi Hollywood News in Hindi Hollywood News मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Bollywood News in Hindi
      
Advertisment