Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 18 April 2025: स्टार प्लस पर आने वाला शो 'गुम है किसी के प्यार में' में एक के बाद एक कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जी हां, इस समय में टीवी एक्ट्रेस वैभवी हंकारे और एक्टर परम सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, तो वहीं मेकर्स भी इसकी टीआपी को बढ़ाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. वहीं बीते दिन 'गुम है किसी के प्यार में' के एपिसोड में दिखाया गया कि तेजस्विनी नील की पोल खोलकर सबके सामने उसका तमाशा बना देती है. ऐसे में चलिए अब जानते हैं शो के आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है.
परिवार की नजरों में गिरेगी तेजस्विनी
'गुम है किसी के प्यार में' में के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी सरेआम नील का तमाशा बनाकर रख देगी. लेकिन इसके बाद भी नील तेजस्विनी को दोष नहीं देगा. वो तेजस्विनी की इस हरकत के लिए उसे माफ कर देगा और रिश्ते में आगे बढ़ने का फैसला करेगा. वहीं आप देखेंगे कि तेजस्विनी अपनी मां मुक्ता के समझाने के बाद भी नहीं सुधरेगी. वो नील को अपना पति मानने से साफ मना कर देगी. नील की दरियादिली देखकर भी तेजस्विनी का दिल पिघलने का नाम नहीं लेगा.
ऋतुराज डालेगा नील और तेजस्विनी की सुहागरात में खलल
वहीं जब नील और तेजस्विनी शादी के बाद अपनी पहली रात के लिए कमरे में जाएंगे, तभी ऋतुराज नील और तेजस्विनी को साथ में देखकर बर्दाश्त नहीं कर पाएगा. वो जानबूझकर नील और तेजस्विनी के कमरे में घुस जाएगा. आप शो में देखेंगे ऋतुराज तोहफे बहाना बनाकर उन दोनों के कमरे में जाकर बैठ जाएगा. वो दोनों को तोहफा देगा और उसके जरिए दोनों के बीच आग लगाने की कोशिश करेगा.
ये भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 X Review: आखिर कैसी है अक्षय कुमार फिल्म 'केसरी 2'? यहां पढ़िए लोगों के रिव्यू