/newsnation/media/media_files/2024/11/07/eylA7lW1szIB4Xx6h1Ud.jpg)
गुम है किसी के प्यार में
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस शो में सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. शो में आए दिन एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. बीते दिनों भी शो का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. अब तक आपने देखा कि रजत और सवी के सामने लकी की सच्चाई आ जाती है. जिसके बाद वो ये सारी बात घरवालों को बताते है.
सवी करेगी रजत का शुक्रियादा
रजत अपना सासू मां ईशा को घर पर लेकर आ जाता है और उनके कमरे को काफी खूबसूरती से सजा देता है. जिससे कि ईशा काफी ज्यादा खुश हो जाती है. वहीं दूसरी और सवी इन सब चीजों के लिए रजत को शुक्रिया कहेगी.
लकी को थप्पड़ जड़ेगा रजत
लकी से मिलने के लिए जिगर पहुंच जाता है और वहां वो लकी के कान भरना शुरु कर देता है कि तेरा भाई तुझे गिरफ्तार करवाने की कोशिश में है. वहीं रजत भी जिगर के पीछे लकी को ढूंढते हुए पहुंच जाएगा. रजत लकी से मिलते ही उसको थप्पड़ मारना शुरु कर देता है और फिर उससे एक्सीडेंट के बारे में पूछता है.
लकी के लिए पुलिस बुलाएगा रजत
वहीं जब लकी एक्सीडेंट के लिए मना करेगा तो रजत उससे मृणमय के एमएमएस के बारे में पूछेगा.नए साल के मौके पर ठक्कर परिवार में एक और मुसीबत आएगी. रजत पुलिस को बुलाएगा और लकी को गिरफ्तार कराएगा. हालांकि उसे रोकने के लिए भाग्यश्री रोएगी-गिड़गिड़ाएगी. लेकिन रजत किसी की नहीं सुनेगा.
सवि को होगी गलतफहमी
पुलिस जब लकी को गिरफ्तार करके ले जाने लगेगी तो रजत उन्हें रोक देगा और कहेगा कि मैं अपना केस वापिस लेता हूं. इसपर सवि को गलतफहमी होगी कि रजत सच का साथ छोड़कर परिवार का साथ दे रहा है.
सवि से अपने पैर छुने के लिए कहेगा जिगर
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि के सामने एक्सीडेंट वाले दिन का चश्मदीद गवाह सामने आएगी, जो कि उसे बताएगी कि असली गुहगार कौन है. सवि को पता चलेगा कि ईशा का एक्सीडेंट लकी ने नहीं बल्कि जिगर ने किया है. जिगर गुजराती नव वर्ष के सेलिब्रेशन में शामिल होगा. वो सवि से कहेगा कि आप मुझसे उम्र में छोटी हैं और मैं इस घर का दामाद हूं. उस हिसाब से आपको मेरे पैर छूने चाहिए.