Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. लंबे समय ये शो दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो कि कहानी अब पहले से ज्यादा दिलचस्प हो गई है, यही वजह है कि ये शो टीआरपी कि लिस्ट में भी लगातार टाॅप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है. वहीं इस शो में जल्द ही लीप भी आने वाला है. ऐसे में लीप से पहले मेकर्स ने शो को बड़े ही मजेदार मोड़ पर ला दिया है.
सवि सई के कमरे में होगी शिफ्ट
'गुम है किसी के प्यार में' का आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. आगे आप देखेंगे कि भाग्यश्री सवि को घर आने के लिए मनाती है.भाग्यश्री सवि से ये तक कह देती है कि भले ही तुम रजत से तलाक ले लो, लेकिन सई से दूर मत हो. ऐसे में सवि, बेटी सई की खातिर ये फैसला करेगी कि वो ठक्कर फैमिली के साथ ही रहेगी. लेकिन सवि, सई के कमरे में रहे का फैसला करेगी. सवि कि ये बात सब मान लेंगे.इसके आगे आप देखेंगे कि रजत, सवि का सारा सामान सई के कमरे में शिफ्ट करेगा. इन सब में सई भी रजत की मदद करेगी.वहीं दूसरी तरफ ये सब देखकर सवि भावुक हो जाएगी.
अर्श के मुंह पर कालिख पोतेगी सवि
गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं. शो में आगे आप देखेंगे कि सवि, भवी के साथ अर्श के ऑफिस पहुंचेगी. अर्श सवि को वहां देख भड़क जाएगा. तभी सवि उसे कहेगी कि जो एआई से वीडियो बनाकर तुमने हमारे रिश्ते को बर्बाद किया था, उसका नतीजा तो देख लो. ये कहकर सवि अर्श के मुंह पर कालिख फेंक देगी. इसके बाद जैसे ही अर्श सवि के साथ बदतमीजी करने कि कोशिश करेगा अनुभव उसकी वीडियो बनाने लगेगा और कहेगा कि अभी तो सिर्फ डील रद्द की है, अगर सवि की तरफ एक और कदम बढ़ाया तो तेरा तमाशा बनाने में वक्त नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें- मुस्लिम एक्टर ने नागा साधु बन किया सबको हैरान, सिर पर भगवा साफा बांधे और माथे पर राख लगाए फिल्म में दिखे दमदार