Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और हितेश भारद्वाज (Hitesh Bhardawaj) स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' लगातार लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है. इस शो में जल्द ही लीप आने वाला है. ऐसे में शो के मेकर्स इस शो कि कहानी को
लीप से पहले एक दिलचस्प मोड़ पर लेकर आ गए है, जो दर्शकों को चौंका सकता है. शो में दिखाया रजत और सवि के बीच रोमांस को तगड़ा लगने वाला है.
रजत-सवि के बीच होगा रोमांस
'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रजत सवि से प्यार का इजहार करेगा.हालांकि इस दौरान सवि, रजत को थोड़े नखरे दिखाती नजर आएगी. सवि कहेगी कि मुझे तुमसे कोई प्यार नहीं है, लेकिन बाद में सवि भी कबूल कर लेगी. वहीं इसके बाद दोनों एक-दूजे को गले लगाएंगे और फिर एक-दूसरे के प्यार में खो जाएंगे. रजत-सवि के माथे पर किस करेगा और फिर दोनों एक-दूसरे से इजहार-ए-इश्क करने के बाद रोमांस करते नजर आएंगे.
आशका को होगी जलन
वहीं दूसरी तरफ बेडरूम का दरवाजा खुला होता है और तभी वहां आशका आती हैं. इस दौरान आशका रजत और सवि को साथ में देखकर शाॅक्ड हो जाती है. वहीं आगे आप देखेंगे कि कियान अपनी मां से गेम कॉम्पिटीशन में जाने के लिए कहेगा. लेकिन वह तबीयत ठीक न होने का बहाना बना देगी. वहीं बाकी घरवाले भी किसी न किसी काम में बिजी होंगे. ऐसे में आशका कियान को सवि के साथ भेज देगी.
कियान की होगी मौत!
इसके बाद शो में 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि कियान अचानक गेमिंग सेंटर से गायब हो जाएगा.आशका इस चीज के लिए सवि से सवाल करेगी. वहीं कुछ देर बाद पूरे परिवार को पहाड़ पर कियान की बॉडी मिलेगी, जिसमें वो बेसुध स्ट्रेचर पर नजर आएगा. ये देखकर रजत का पूरा परिवार टूट के बिखर जाएगा.वहीं कियान की मौत को लेकर पूरा परिवार सवि को दोष ठहराएगा.
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' के स्टार एक एपिसोड की लेते हैं इतनी फीस, सबसे कम है इस किरदार की सैलरी