Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो की कहानी और इसमें लगातार आ रहे ट्विस्ट लोगों के बीच चर्चा में है. शो में इन दिनों सवि और रजत के बीच लगातार दूरियां बढ़ती जा रही है. बीते एपिसोड में आपने देखा था कि रजत अपना सारा काम अमन को सौंपकर सवि कि जिंदगी से जाने का फैसला करेगा. यह सोचकर कि वो भी तलाक चाहती है. अब आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है, आइए आपको बताते हैं.
एयरपोर्ट पर रजत को रोकने जाएगी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि को जब पता चलता है कि रजत उसे छोड़कर जा रहा है, तो वह उसे रोकने के लिए एयरपोर्ट जाएगी. वहां पहले तो उसे एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं मिलेगी, लेकिन अपने पति को रोकने के लिए वह गिड़गिड़ाएगी, जिससे उसे अंदर जाने दिया जाएगा. सवि रजत से मिलते ही उसे जोरदार तमाचा मारेगी और रिश्ता खत्म करने की वजह पूछेगी. वह गुस्से में रजत का काॅलर तक पकड़ लेगी. फिर रजत उसका हाथ झटकते हुए कहेगा मुझे क्या मालूम नहीं है कि तुम्हारा और भवी का क्या चल रहा है. रजत की ये बात सुनकर सवि हैरान हो जाएगी.सवि रजत से पूछेगी कि आखिर आप कहना क्या चाहते हैं.
रजत को लगेगा सवि के सच का पता
सवि और रजत के बीच एयरपोर्ट पर तमाशा हो ही रहा होगा कि इतने में अमन का फोन रजत के पास आ जाता है. अमन रजत को सच्चाई बताता है कि अर्श ने उसे जो वीडियो दिखाया था वह फेक था AI जेनरेटेड था. ये बात सुनते ही रजत के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. तो वहीं दूसरी तरफ सवि भी रजत और अमन की बात सुनकर हैरान हो जाएगी. इसके बाद सवि रजत से कहेगी कि मुझे भी अर्श ने आपके और आशका के खिलाफ भड़काने की कोशिश की थी, लेकिन मैंने उसकी एक बात नहीं सुनी और उसे आपके पास लेकर आई. लेकिन आपने उसके कहने पर रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया.
रजत से शादी तोड़ने का फैसला करेगी सवि
इसके बाद सवि गुस्सा करते हुए रजत से कहेगी कि हमारी शादी भले ही मजबूरी में हुई, लेकिन मुझे लगता था कि हमारे बीच कम से कम भरोसा तो है. लेकिन अब मैं ऐसे इंसान के साथ नहीं रहूंगी, जिसे मुझपर जरा भी विश्वास नहीं है.वह सच सामने आने के बाद रजत को भी अपनी गलती का एहसास होगा. वो पछतावे में चूर होगा. वहीं दूसरी ओर सवि फैसला कर लेगी कि वो अपने आत्मसम्मान को ठेंस नहीं पहुंचने देगी.
ये भी पढे़ं- ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ने छोटी सी उम्र में किया ऐसा कारनामा, वीडियो देख फैंस बोले- दादा अमिताभ...