Aaradhya Bachchan Viral video: अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन की लाडली आराध्या बच्चन इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं.आराध्या अक्सर अलग-अलग वजहों से सुर्खियां बटोरती हैं. इस वक्त आराध्या बच्चन अपने एक वीडियो की वजह से चर्चा में है. दरअसल, हाल ही में आराध्या बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती नजर आ रही हैं. इतनी सी उम्र में आराध्या का इस तरह से इंग्लिश बोलना हर किसी को हैरान कर रहा है.
आराध्या की अंग्रेजी सुन लोग हुए हैरान
इस वायरल हो रहे वीडियो में जहां एक तरफ आराध्या अपने क्यूट लुक से लोगों का दिल जीत रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ अपनी फर्राटेदार अंग्रेजी से लोगों को इंप्रेस कर रही हैं. वीडियो में रेड कलर की खूबसूरत फ्रॉक पहने आराध्या क्रिसमस ट्री के सामने खड़ी होकर सबको अपनी स्वीट आवाज में क्रिसमस और नए साल की बधाई देती नजर आ रही हैं. इतनी छोटी उम्र में आराध्या का इस तरह से पूरे कॉन्फिडेंस के साथ फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना हर किसी को हैरान कर रहा है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद आराध्या की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
लोगों ने की ऐश्वर्या की बेटी की जमकर तारीफ
हालांकि आपको बता दें कि आराध्या की ये वीडियो काफी पुरानी है, लेकिन नए साल के मौके पर एक बार फिर उनका ये वीडीयो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. यूजर्स ने उनके इस वीडियो पर तारीफ की लंबी लाइन लगा दी है. एक यूजर ने वीडियो देख कमेंट करते हुए लिखा- 'क्या बात है आपको मानना पड़ेगा दिल जीत लिया बच्ची ने', वहीं एक यूजर ने लिखा- 'आखिर पोती किसकी है'. एक अन्य यूजर ने आराध्या की तारीफ करते हुए लिखा- 'वाह इस उम्र में इतना कॉन्फिडेंस है तो आगे क्या होगा.' इसी तरह से यूजर्स लगातार कमेंट कर आराध्या की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- करोड़पति हसीना का तिरुपति बालाजी पर है अटूट विश्ववास, मन्नत पूरी होने पर करती है ये चीज दान