/newsnation/media/media_files/2025/01/17/78FLypBMcr9SOVmO86F7.jpg)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और हितेश भारद्वाज (Hitesh Bhardawaj) स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' लगातार लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है. इस शो कि कहानी लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है. वहीं जल्द ही इस शो में लीप आने वाला है, जिसके बाद शो से सवि-रजत की कहानी खत्म हो जाएगी. इसी बीच लीप से पहले मेकर्स शो में सवि और रजत के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री दिखाने कि कोशिश कर रहे हैं. आने वाले एपिसोड में भी आप सवि और रजत के बीच कुछ ऐसा ही देखने वाले हैं, जिसके बाद एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी.
रजत के करीब जाएगी आशका
'गुम है किसी के प्यार में' में आगे आप देखेंगे कि आशका कियान का सहारा लेकर रजत के करीब जाने की कोशिश करेगी. कियान सोते हुए अचानक उठेगा और रजत के पास सोने की जिद्द करेगा. बाद में वो रजत से कहेगा कि मुझे आपके और मम्मा, दोनों के साथ सोना है. इसके बाद आशका को रजत साथ सोने के लिए बुला लेगा. इस दौरान कियान दोनों का हाथ पकड़कर सोएगा.
सवि को होगी जलन
इतना ही नहीं शो में दिखाया जाएगा कि आशका सवि को किनारे करके खुद परिवार का हिस्सा बनने की कोशिश करेगी.आप देखेंगे कि सुबह-सुबह आशका सवि को जलाने के लिए रात कि ये बात उसके सामने रजत से करेगी. वो कहेगी कि कल तो मैं और कियान बहुत आराम से सोए. लेकिन तुम्हारी आदत गई नहीं. तुम अभी भी सोते वक्त सारा कंबल अपनी तरफ खींच लेते हो. इतना ही नहीं जब नाश्ते के वक्त रजत के हाथ में चटनी लग जाएगी, आशका उसके पास जाकर खड़ी हो जाएगी. इसके बाद रजत अपना हाथ आशका के कपड़ों में पोछ देगा. इसपर फिर आशका उसकी खिंचाई करती दिखेगी. ये सब देखकर सवि चौंक जाएगी और सोचेगी कि वह इस परिवार का हिस्सा है भी या नहीं.
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में घुसा था चाकू का इतना बड़ा टुकड़ा, एक्टर हो सकते थे पैरालाइज्ड