Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है. शो में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं. शो की कहानी दिन प्रतिदिन दिलचस्प होती जा रही है. मेकर्स शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए लगातार कोई न कोई नया ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. बीते दिनों आपने शो में देखा था कि सवि अनुभव की पार्टी में जाएगी, जहां उसे देखकर अनुभव हैरान हो जाता है. इस पार्टी में सवि अर्श को रंगे हाथ किसी और लड़की के साथ फ्लर्ट पकड़ लेती है.
सवि और अनुभव को साथ देख जलेगा रजत
'गुम है किसी के प्यार में' में आगे दिखाया जाएगा कि रजत भी सवि के पीछे से अनुभव की पार्टी में जाएगा, लेकिन गेट पर ही सवि और अनुभव को साथ बातचीत करता देख वह वहीं से लौट जाएगा. वहीं जब सवि उससे सवाल करेगी तो वो कहेगा कि मैं आइसक्रीम पार्लर गया था. इसके बाद सवि उसे अर्श की सच्चाई बताएगी. वो कहेगी कि मैंने अर्श को पार्टी में किसी और औरत के साथ देखा. सवि रजत को ये भी बताएगी कि अर्श पार्टी में लोगों को ये भी बोल रहा था कि वह आशका से शादी नहीं करेगा.
रजत बताएगा आशका को अर्श की सच्चाई
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि रजत आशका से पूछता है कि तुम अर्श से शादी करके खुश तो हो ना. इसपर आशका उसे बोलेगी कि जाहिर सी बात है, मैं उससे प्यार करती हूं. लेकिन रजत अपनी एक्स को अर्श की सच्चाई बताएगा और कहेगा कि वह लोगों से कह रहा है कि वो तुमसे शादी करने में इंटरस्टेड नहीं है.
अर्श को किसी और के साथ पकड़ेगी आशका
शो में आप आगे देखेंगे कि अर्श अपने घर पर रंगरलियां मना रहा होगा. तभी आशका सवि और रजत के साथ वहां पहुंच जाएगी और अर्श को रंगे हाथों पकड़ लेगी. अर्श को दूसरी औरत के साथ देखकर आशका के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. वो अर्श के सामने खूब रोएगी. फिर अर्श ऐसी चाल चलेगा कि उल्टा आशका सवि-रजत को गलत समझ बैठेगी.
सवि पर रजत करेगा शक
'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि अनुभव को आधी रात को फोन करके उससे मदद मांगेगी. लेकिन रजत के आते ही सवि अपना फोन रख देगी. लेकिन रजत सवि की जासूसी करेगा और वह चुपके से उसका फोन देखेगा, जहां अनुभव का मैसेज नजर आएगा. ये देखकर रजत चिढ़ जाएगा और अपनी बीवी पर शक करेगा.
ये भी पढे़ं- बदनामी के दलदल में गिरीं धर्मेंद्र की ये संस्कारी बहू! दिए ऐसे-ऐसे बोल्ड सीन कि लोगों ने उड़ा दी इज्जत की धज्जियां