'गुम है किसी के प्यार में' रजत उड़ाएगा सवि की प्लानिंग की धज्जियां, तारा को भाई के खिलाफ हथियार बनाएगा जिगर

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो लगातार अपनी कहानी की वजह से चर्चा में बना हुआ है. वहीं आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अर्श- जिगर को जमानत पर जेल से बाहर ले आता है, जिसके बाद ये सब मिलकर रजत-सवि को बर्बाद करने की प्लानिंग करेंगे.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो लगातार अपनी कहानी की वजह से चर्चा में बना हुआ है. वहीं आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अर्श- जिगर को जमानत पर जेल से बाहर ले आता है, जिसके बाद ये सब मिलकर रजत-सवि को बर्बाद करने की प्लानिंग करेंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-25T161021.920

रजत-सवि की प्लानिंग पर फेरेगा पानी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. शो अपनी बेहतरीन कहानी से लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस शो में एक के बाद एक नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. बीते दिनों आपने शो में देखा था कि सवि मृण्मयी का प्यार बचाने के लिए एक प्लान बनाती है. सवि आहाना और अमन की सगाई की तैयारियों के बीच सागर को बुलाती है.वो सागर को सबके सामने मृणमय का होने वाला मंगेतर बताती है और कहती है कि जल्द ही मृणमय और सागर की सगाई होने वाली है.

मृणमयी की सगाई की खबर से परेशान होगा अमन

Advertisment

वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि और ईशा जानबूझकर अमन के सामने मृणमय की शादी की बात करती है. दोनों कहती है कि जल्द से जल्द उसकी भी शादी करानी है. वहीं सवि और ईशा की ये बात सुनकर अमन मन ही मन चिढ़ेगा.वो सवि से पूछेगा कि मृणमयी अमेरिका में कैसे एडजस्ट करेगी, साथ ही उसे माइग्रेन है तो अमेरिका में उसे दूध और जलेबी भी नहीं मिलेंगे. अमन की ये बात सुनकर सवि उससे और मजे लेगी और कहेगी कि जैसे तुम्हारे भाई ने तुम्हारे लिए परफेक्ट लड़की ढूंढी है, वैसे ही हमने भी मृणु के लिए अच्छा लड़का ढूंढा है. 

अर्श कराएगा जिगर की जमानत

वहीं रजत भी सवि से पूछेगा कि अचानक से मृणमय का रिश्ता कैसे तय हो गया. इसी बीच शो में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आगे आप देखेंगे कि रजत से बदला लेने के लिए अर्श, जिगर की बेल करा देगा. इतना ही नहीं वो उसे अपने साथ काम करने का भी ऑफर देगा. इसी बीच जब तारा को पता चलेगा कि जिगर जेल से बाहर आ गया है वह उससे तुरंत मिलने पहुंचेगी. जिगर तारा के सामने प्यार का नाटक करेगा और उसे जिगर और सवि को बर्बाद करने के खिलाफ इस्तेमाल करने की प्लानिंग करेगा.

रजत-सवि की प्लानिंग पर फेरेगा पानी

वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' में मनोरंजन का डोज यहीं खत्म नहीं होता.शो में आगे जो दिखाया जाेगा वो काफी धमाकेदार होगा. आप देखेंगे कि सवि सागर और उसकी गर्लफ्रेंड से कहती है कि तुमलोगों को बस कुछ दिनों के लिए ये नाटक करना होगा इसके बाद फिर तुम लोग फ्री हो. इसी बीच ये बात रजत सुन लेता है और फिर वो कहता है कि अब मैं सागर की सगाई मृणु से कराकर रहूंगा.

ये भी पढ़ें- कहां हैं 'CID' की स्टार कास्ट? किसी की हुई मौत, तो कोई एक्टिंग छोड़ चला रहा अपना बिजनेस

Entertainment News in Hindi latest-news ghum hai kisi ke pyaar mein Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists
Advertisment