कहां हैं 'CID' की स्टार कास्ट? किसी की हुई मौत, तो कोई एक्टिंग छोड़ चला रहा अपना बिजनेस

CID Starcast: 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी के टाॅप शोज को जल्द ही टक्कर देने आ रहा है 'CID'. जी हां, टीवी पर 'सीआईडी' की वापसी हो रही है, ऐसे में आइए एक नजर इस शो के ऑइकोनिक किरदार पर डालते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-25T152300.853

कहां हैं 'CID' की स्टार कास्ट?

CID Starcast: टीवी जगत के मशहूर शो के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें निर्देशक बी.पी. सिंह के स्पाई शो 'सीआईडी' (CID) का नाम जरूर शामिल होता है. करीब 20 साल तक इस धारावाहिक ने लोगों का मनोरंजन किया. इस शो ने कई गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं. ऐसे में सीआईडी के फैंस की तादाद भी काफी ज्यादा है. इसी बीच अब हाल ही में इस शो के फैंस के लिए एक बड़ी खुशीखबरी सामने आई है. खबर है कि 6 साल बाद ये शो एक बार फिर से टीवी पर वापसी करने जा रहा है. 

Advertisment

'सीआईडी' की हो रही टीवी पर वापसी 

जी हां, हाल ही में शो के मेकर्स ने 'सीआईडी' की नई सीरीज का एलान सोशल मीडिया पर किया है. इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि 'सीआईडी' का पहला प्रोमो 26 अक्टूबर को देखने को मिलेगा. ऐसे में शो के शुरू होने से पहले आइए एक नजर शो के ऑइकोनिक किरदार पर डालते हैं, जो आज भी पहचाने जाते हैं. जानते हैं शो में लीड कैरेक्टर निभाने वाले ये एक्टर्स अब कहां हैं और क्या करते हैं. 

शिवाजी साटम

सबसे पहले बात करते हैं शिवाजी साटम जो आज भी लोगों के बीच ए. सी. पी. प्रद्युम्न के नाम से ही फेमस हैं. इन दिनों वह मराठी फिल्मों में बिजी हैं. 

आदित्य श्रीवास्तव

आदित्य श्रीवास्तव को फैंस अभिजीत के नाम से जानते हैं. इस शो के अलावा उन्होंने हिन्दी फ़िल्मों सत्या (1998), गुलाल (2009), पाँच, ब्लैक फ़्राईडे, और दिल से में भी काम किया है. वहीं जल्द ही आदित्य श्रीवास्तव फिल्म 'भक्षक' में नजर आने वाले हैं.

दयानंद शेट्टी

​'सीआईडी' के दया यानी दयानंद शेट्टी  शो में दरवाजा तोड़ने को लेकर फेमस रहें. आखिरी बार दया को साल 2014 में अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' में काम करते हुए देखा गया था. जिसमें वो एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आए थे. इसके अलावा दयानंद टीवी के कुछ रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आए थे. खबरों की मानें तो वो पत्नी और बेटी के साथ मुंबई में ही रहते हैं.

नरेंद्र गुप्ता

अब बात करते हैं एक्टर नरेंद्र गुप्ता की जो 'सीआईडी' में डॉक्टर सालुंखे के किरदार के लिए फेमस हैं. इस शो के अलावा वह 'अदालत', 'पिया का घर' जैसे धारावाहिकों में भी काम कर चुके हैं. इन दिनों भी वह फिल्मों और टीवी शोज में बिजी हैं. 

श्रद्धा मुसाले

​श्रद्धा मुसाले ने सीआईडी में डॉक्टर तारिका की भूमिका अदा की थी. इस शो के अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल और किए, जिनमें 'शोभा सोमनाथ की', 'कहानी घर घर की', 'क्या दिल में है', 'मिले जब हम तुम' जैसे नाम शामिल हैं.लेकिन अब श्रद्धा मुसाले एक्टिंग से दूर हैं. श्रद्धा मुसाले अब एक बिजनेसवुमन बन चुकी हैं.उनका अपना स्टार्टअप बिजनेस है. श्रद्धा मुसाले एडटेक स्टार्टअप फ्यूचर तैयारी की फाउंडर हैं. इसके जरिए अब वह लोगों का भविष्य संवारने में लगी हैं.

जसवीर

वहीं इस शो में सब- इंस्पेक्टर काजोल के किरदार में नजर आई जसवीर इन दिनों टीवी शो 'अनुपमा' में देविका के किरदार में नजर आ रही हैं. 

दिनेश फडणीस

​'सीआईडी' के चर्चित एक्टर दिनेश फडणीस 'इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स' के किरदार में नजर आते थे. हालांकि अब वह इस दुनिया में नहीं रहे.  

विवेक वी माशरू

​विवेख वी माशरू ने सीआईडी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि विवेक मशरू ने इस समय एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है और वह अपनी फैमिली के साथ बेंगलुरु में हैप्पी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- KK की बेटी तमारा का पोस्‍ट, जिसे पढ़कर फट जाएगा कलेजा, पिता की याद में कही ये बात

CID CID season 2 CID star cast Television News in Hindi Entertainment News in Hindi cid season 2 release date trending news television news
      
Advertisment