'गुम है किसी के प्यार में' शराब के नशे में रजत अपनी ही बीवी की इज्जत करेगा तार-तार, सवि के साथ कर देगा सारी हदें पार

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रजत शराब के नशे में कमरे में आएगा और अपनी पत्नी सवि के साथ जबरदस्ती की कोशिश करेगा.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रजत शराब के नशे में कमरे में आएगा और अपनी पत्नी सवि के साथ जबरदस्ती की कोशिश करेगा.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-12-27T155927.613

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो की कहानी और इसमें लगातार आ रहे ट्विस्ट लोगों के बीच चर्चा में है. 
शो में इन दिनों सवि और रजत के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिल रही है. रजत शक के चक्कर में सवि संग अपने रिश्ते खराब कर रहा है. बीते दिनों शो में आपने देखा था कि अर्श रजत को सवि के लिए भड़काता है. वह अभिनव के साथ सवि का संबंध जोड़ता हैऔर रजत अर्श के बहकावे में आकर खूब तमाशा करता है.

Advertisment

रजत करेगा सवि के साथ घटिया हरकत

'गुम है किसी के प्यार में' रजत का ड्रामा यही खत्म नहीं होता.शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रजत शराब के नशे में चूर अपने कमरे में आता है. यहां रजत सवि के साथ बदतमीजी करता है और उसके साथ जबरदस्ती करने कि कोशिश करता है. रजत की इस हरकत को देख सवि का दिल टूट के चकनाचूर हो जाता है. उसे विश्वास नहीं होता है कि रजत इस तरह कि घटिया हरकत कर सकता है.

गुस्से में सवि जड़ देगी रजत को तमाचा

सवि रजत को रोकने की कोशिश भी करेगी, लेकिन रजत के उपर सवार गुस्सा उसके कंट्रोल में नही रहता. ऐसे में रजत को रोकने के लिए सवि उसे जोरदार थप्पड़ मार देगी और कहेगी कि अपनी मर्दानगी दिखाने की कोशिश मुझपर मत करना. मैं आपके साथ एक कमरे में नहीं रह सकती. आप मेरी बेटी के पिता हैं, इसलिए आपको बख्श रही हूं.

रजत को होगा गलता का एहसास

इसके बाद सवि रजत को थप्पड़ मारने के बाद सई के कमरे में जाकर फूट-फूटकर रोने लगती है. इसके बाद सवि फैसला करेगी कि वह अब रजत के साथ नहीं रह सकता है. वहीं आगे आप देखेंगे कि जब सुबह होती है तो रजत को होश आता है कि उसने रात को शराब के नशे में सवि के साथ किस हद तक बदतमीजी की थी. रजत को नशा उतरते ही इस बात का एहसास होगा कि उसने सवि के साथ गलत किया और अब इस बात को सोचकर रजत को  पछतावा होगा. 

अर्श लगाएगा रजत की जिंदगी में आग 

जैसे ही वो बाहर आएगा, भाग्यश्री उसे सारा सच बताएगी. भाग्यश्री बताएगी कि सवि और अनुभव लकी का केस सुलझाने में लगे हुए थे. लेकिन तूने सरेआम उसकी बेज्जती कर दी.जिस औरत ने तेरी जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश की, तू उसके गुणगान गा रहा था. रजत को समझ में आएगा कि सवि ने जो भी झूठ बोले थे, वो लकी और तापसी को बचाने के लिए बोले थे. रजत सवि से माफी मांगने ही वाला होगा कि फिर अर्श उसकी जिंदगी में ऐसा आग लगाएगा कि वह सवि को तलाक देने का फैसला कर लेगा. 

ये भी पढ़ें- SBI बैंक अभिषेक बच्चन को हर महीने देता है लाखों रुपये, इस स्कीम से घर बैठे आप भी कर सकते हैं मोटी कमाई

Television News in Hindi Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists Entertainment News in Hindi television news latest entertainment news Entertainment Latest News Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers ghum hai kisi ke pyar mein
Advertisment