SBI gives Abhishek Bachchan Rs 18.9 lakh monthly: बॉलीवुड के ऐसे कई स्टार्स हैं, जो फ्लॉप फिल्में देने के बाद बुरी आर्थिक स्थिति से जूझने लगते हैं. हालांकि अभिषेक बच्चन का नाम उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है जो बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी मौज में जिंदगी काट कर रहे हैं. अभिषेक बच्चन ने बीते काफी सालों से कोई भी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म नहीं दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बावजूद इसके, एक्टर मोटी कमाई कैसे कर रहे हैं वो भी बैठे-बिठाए.
बैंक क्यों देती हैं अभिषेक को हर महीने लाखों रुपये?
जी हां, ये सुनकर आप सब जरूर चौंक गए होंगे कि आखिर अभिषेक बच्चन बैठे-बिठाए कैसे मोटी कमाई कर लेते हैं. लेकिन ये सच है कि एक बैंक हर महीने अभिषेक बच्चन को लगभग 18 लाख रुपये देती है. जानिए कैसे और क्यो? दरअसल, अभिषेक बच्चन को जो बैंक लाखों रुपये देती है वो भारत के लीडिंग पब्लिक सेक्टर के बैंकों में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) है. अब जानते हैं उस स्कीम के बारे में जिसकी वजह से बैंक अभिषेक को हर महीने 18 लाख रुपये देती है.
आप भी घर बैठे कर सकते हैं मोटी कमाई
दरअसल, अभिषेक बच्चन ने अपने आलीशान जुहू बंगले, अम्मू और वत्स के ग्राउंड फ्लोर को एसबीआई को किराए पर दे दिया है, जिसका अनुमानित नेटवर्थ करीब 280 करोड़ रुपये है. अभिषेक ने अपनी इन प्रॉपर्टीज को बैंक को लगभग 15 साल के लिए लीज़ पर दिया है. ऐसे में बैंक इसके बदले 15 साल तक हर महीने अभिषेक बच्चन को 18.9 लाख रुपये देती है. आप भी एक्टर की तरह अपनी प्रॉपर्टी को लीज पर देकर घर-बैठे अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. इस अग्रीमेंट में आपको समय-समय पर किराया बढ़ाने का भी लाभ मिलता है, जिसके अनुसार पांच साल बाद महीने का किराया 23.6 लाख रुपये और 10 साल बाद 29.5 लाख रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- सलमान खान ने कियारा आडवानी की मौसी से लड़ाया इश्क,पहला प्यार थीं ये खूबसूरत हसीना