अभिषेक बच्चन को SBI बैंक हर महीने देती है लाखों रुपये, इस स्कीम से घर बैठे आप भी कर सकते हैं मोटी कमाई

SBI gives Abhishek Bachchan Rs 18.9 lakh monthly : अभिषेक बच्चन कि फिल्में भले ही न चलती हो लेकिन बाबजूद इसके वह घर बैठे-बैठे लाखों की कमाई कर लेते हैं. एक बैंक है जो उन्हें हर महीने लाखों रुपये देती है. जानिए इस बेहतरीन स्कीम के बारे में.

SBI gives Abhishek Bachchan Rs 18.9 lakh monthly : अभिषेक बच्चन कि फिल्में भले ही न चलती हो लेकिन बाबजूद इसके वह घर बैठे-बैठे लाखों की कमाई कर लेते हैं. एक बैंक है जो उन्हें हर महीने लाखों रुपये देती है. जानिए इस बेहतरीन स्कीम के बारे में.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-12-27T150211.780

ये बैंक देती है बैठे-बिठाए लाखों रुपये

SBI gives Abhishek Bachchan Rs 18.9 lakh monthly: बॉलीवुड के ऐसे कई स्टार्स हैं, जो फ्लॉप फिल्में देने के बाद बुरी आर्थिक स्थिति से जूझने लगते हैं. हालांकि अभिषेक बच्चन का नाम उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है जो बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी मौज में जिंदगी काट कर रहे हैं. अभिषेक बच्चन ने बीते काफी सालों से कोई भी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म नहीं दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बावजूद इसके, एक्टर मोटी कमाई कैसे कर रहे हैं वो भी बैठे-बिठाए. 

Advertisment

बैंक क्यों देती हैं अभिषेक को हर महीने लाखों रुपये?

जी हां, ये सुनकर आप सब जरूर चौंक गए होंगे कि आखिर अभिषेक बच्चन बैठे-बिठाए कैसे मोटी कमाई कर लेते हैं. लेकिन ये सच है कि एक बैंक हर महीने अभिषेक बच्चन को लगभग 18 लाख रुपये देती है. जानिए कैसे और क्यो? दरअसल, अभिषेक बच्चन को जो बैंक लाखों रुपये देती है वो भारत के लीडिंग पब्लिक सेक्टर के बैंकों में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) है. अब जानते हैं उस स्कीम के बारे में जिसकी वजह से बैंक अभिषेक को हर महीने 18 लाख रुपये देती है.

आप भी घर बैठे कर सकते हैं मोटी कमाई

दरअसल, अभिषेक बच्चन ने अपने आलीशान जुहू बंगले, अम्मू और वत्स के ग्राउंड फ्लोर को एसबीआई को किराए पर दे दिया है, जिसका अनुमानित नेटवर्थ करीब 280 करोड़ रुपये है. अभिषेक ने अपनी इन प्रॉपर्टीज को बैंक को लगभग 15 साल के लिए लीज़ पर दिया है. ऐसे में बैंक इसके बदले 15 साल तक हर महीने अभिषेक बच्चन को 18.9 लाख रुपये देती है. आप भी एक्टर की तरह अपनी प्रॉपर्टी को लीज पर देकर घर-बैठे अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. इस अग्रीमेंट में आपको समय-समय पर किराया बढ़ाने का भी लाभ मिलता है, जिसके अनुसार पांच साल बाद महीने का किराया 23.6 लाख रुपये और 10 साल बाद 29.5 लाख रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने कियारा आडवानी की मौसी से लड़ाया इश्क,पहला प्यार थीं ये खूबसूरत हसीना

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें SBI Bank associated SBI bank Abhishek Bachchan annual income SBI gives Abhishek Bachchan Rs 18.9 lakh monthly
      
Advertisment