Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो की कहानी और इसमें लगातार आ रहे ट्विस्ट भी लोगों के बीच छाए हुई है.यही वजह है कि यो शो कई महीनों से लगातार लोगों का पसंदीदा शो बना हुआ है.बीते दिनों आपने इस शो में देखा था कि रजत को बेस्ट सीईओ का अवार्ड मिलता है, जिसके बाद स्पीच देने के दौरान रजत अपनी इस जीत का सारा क्रेडिट अपनी एक्स आशका को दे देता है. हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.
अर्श की बात सुनकर रजत होगा हैरान
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रजत को अवॉर्ड मिलने के बाद अर्श उससे काफी चिढ़ जाता है. ऐसे में वह सवि के खिलाफ रजत को भड़काने लगता है. वो रजत से कहता है कि उसकी पत्नी सवि ने उसे अवार्ड दिलवाने के लिए न जाने क्या-क्या किया होगा. आखिर उसने अनुभव का सहारा लेकर ये अवॉर्ड दिलाया है. ऐसे में अर्श की ये बात सुनकर रजत का शक और गहरा हो जाएगा.
रजत की हरकत से सवि होगी परेशान
आगे आप देखेंगे कि रजत सवि के उपर शक करने के चक्कर में अपनी हदें पार कर जाएगा. वह अनुभव संग सवि को देख वह उसपर खूब चिल्लाएगा और सरेआम उससे पूछेगा कि तुम्हारे और मेरे बीच में कौन है, ये तुम्हें पता तक नहीं लग पा रहा है. सवि -रजत का ये बर्ताव देखकर हैरान हो जाती है. उसे कुछ समझ नहीं आएगा कि रजत क्या बोल रहा है. रजत का गुस्सा देखकर सवि अपने आपको कमरे में बंद कर लेगी और अकेले बैठकर रोएगी. उसे बार-बार रजत का गलत व्यवहार याद आएगा.
रजत देगा सवि को तलाक
'गुम है किसी के प्यार में' में ट्विस्ट तब आता है, जब रजत घर छोड़ने की बात कहता है. वो अमन को कंपनी और उसकी सारी जिम्मेदारियां सौंपते हुएअपने बच्चों के नाम पर किये गए सेविंग की भी जानकारी देगा.रजत जाते-जाते अमन से कहेगा कि ये पेपर्स सवि को दे देना. वो तलाक के कागज जैसे ही अमन के हाथ में देगा उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. अमन ये देखकर असमंजस में पड़ जाएगा कि सवि को ये सब पता है भी या नहीं.
ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर ने मायके वालों संग नहीं तो फिर किसके साथ मनाया क्रिसमस? दिखाई सेलिब्रेशन की झलकियां