Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' दर्शकों का फेवरेट शो में से एक है. ये शो पिछले 4 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. साल 2020 से शुरु हुए इस शो में अब तक 2 लीप आ चुके हैं. वहीं खबरों के मुताबिक मेकर्स तीसरे लीप की तैयारी कर रहे हैं, जिसको लेकर फैंस के बीच काफी बज देखने को मिल रहा है. दर्शकों के मन में अपकमिंग लीप को लेकर कई तरह के सवाल है. वहीं इसी बीच शो में भी काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं.
सवि का होगा एक्सीडेंट
अब तक आपने शो में देखा कि सवि रजत को तलाक देकर वापस जाती है. इस दौरान उसका एक्सीडेंट हो जाता है. वहीं रजत बार-बार सवि को कॉल करता है, लेकिन सवि उसका कॉल नहीं उठाती है. जब रजत को पता चलता है कि सवि अस्पताल में हैं, तो वह सवि से मिलने वहां आता है, लेकिन भावी उसे जाने नहीं देता है. भावी रजत को कहता है कि जब से तू उसकी जिंदगी में आया है. तब से उसकी जिंदगी खराब हो गई है. तू उसकी जिंदगी से चला क्यों नहीं जाता है.
शो में आएगा जल्द ही लीप
बताया जा रहा है कि 'गुम है किसी के प्यार में' अब स्टोरी सवी और रजत के ईद-गिर्द नहीं घूमेगी. कहानी अब लीप आने के बाद नये किरदारों पर फोकस करेगी. एक रिपोर्ट के अनुसार, शो जेनरेशन लीप की तैयारी में है. जिसके बाद नए कास्ट के साथ-साथ एकदम नयी कहानी दिखाई जाएगी. शो के मौजूदा कलाकार इस महीने 18 तारीख को आखिरी एपिसोड शूट करेंगे. दर्शक उस दिन आखिरी बार रजत और सवी को साथ में देखेंगे.
ये भी पढ़ें- 'हिंदू,मुस्लिम...', अमिताभ बच्चन ने धर्म को लेकर किया ऐसा पोस्ट शेयर, लोग करने लगे एकता की बात