Advertisment

'हिंदू,मुस्लिम...', अमिताभ बच्चन ने धर्म को लेकर किया ऐसा पोस्ट शेयर, लोग करने लगे एकता की बात

Amitabh Bachchan post: अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने धर्म को लेकर ऐसी बात कही है कि अब बिग बी के पोस्ट को देखकर लोग एकता की बात करने लगे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-03T144107.352

बिग ने लोगों को पढ़ाया धर्म का पाठ

Advertisment

Amitabh Bachchan post: अमिताभ बच्चन का नाम उन सितारों की लिस्ट में आता है, जो अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. 
बिग बी कोई यादें हो या फिर कोई लम्हे सबकुछ अपने फैंस के साथ शेयर करते नजर आते हैं. इसके अलावा वह अपने विचार भी बड़ी बेबाकी से फैंस के साथ शेयर करते नजर आते हैं. इसी बीच अब हाल ही में बिग बी ने एक नया पोस्ट शेयर कर अपने विचार अपने चाहने वालों संग शेयर किया है, जिसकी इस वक्त चर्चा हो रही हैं.

Advertisment

बिग ने लोगों को पढ़ाया धर्म का पाठ

बिग ने ने अपने हालिया पोस्ट में धर्म को लेकर बात की है, जिसे देख लोग एकता की बात करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, बिग बी ने अपने इंस्टा पर एक कार्टून वाली तस्वीर शेयर की है, जो भी आधी रात 3 बजे के आसपास. इस तस्वीर में रतन टाटा, मनमोहन सिंह, जाकिर हुसैन और श्याम बेनेगल नजर आ रहे हैं, जिन्हें दो परियां शांति से बादलों के बीच बैठी निहारती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में जहां रतन टाटा कुत्तों को खाना खिलाते नजर आ रहे हैं, तो वहीं  जाकिर हुसैन तबला बजाते दिख रहे हैं.

अमिताभ के पोस्ट पर होने लगी राष्ट्र की एकता की बात

वहीं तस्वीर में मनमोहन सिंह देश को जोड़ते हुए दिख रहे हैं. इन सभी को श्याम बेनेगल अपने कैमरे में कैद करते हुए नजर आ रहे हैं. बिग बी ने स्वर्ग की इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए एक खास मैसेज भी दिया है. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- '2024 में एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू का निधन हुआ और पूरा देश ने शोक मनाया और उन्हें केवल भारतीय के रूप में याद किया.' अब बिग बी का ये पोस्ट इस वक्त लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. लोग उनके पोस्ट को देख रिएक्शन दे रहे है और राष्ट्र की एकता पर अपने विचार साझा कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- रणबीर-आलिया बेटी के सामने हुए बेकाबू, मम्मी-पापा का रोमांस देख उड़ गया राहा के चेहरे का रंग

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news Viral Post Manmohan Singh Ratan tata zakir hussain big b director Shyam Benegal
Advertisment
Advertisment
Advertisment