'गुम है किसी के प्यार में' अपनी ही बेटी सई को किडनैप करेगी आशका, सवि की जान लेने की कोशिश करेगा ये शख्स

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो इन दिनों दर्शकों के बीच छाया हुआ है. शो की कहानी लीप से पहले बेहद ही दिलचस्प मोड़ पर आ गई है. वहीं आने वाले एपिसोड में भी आज कई महाट्विस्ट आने वाले हैं.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो इन दिनों दर्शकों के बीच छाया हुआ है. शो की कहानी लीप से पहले बेहद ही दिलचस्प मोड़ पर आ गई है. वहीं आने वाले एपिसोड में भी आज कई महाट्विस्ट आने वाले हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projectfb ftr (41)

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और हितेश भारद्वाज (Hitesh Bhardawaj) स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों अपनी कहानी को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ है. शो की कहानी बेहद ही दिलचस्प मोड़ पर आ गई है, जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. पिछले एपिसोड में देखने को मिला किसवी रजत के बच्चे की मां बनने वाली है.  इस बीच सवि पर कियान की मौत का इल्जाम लगा है जिसको हटाने के लिए वह सच के करीब पहुंच गई है. वहीं शो के आने वाले एपिसोड में भी काफी कुछ ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है.

Advertisment

सवि लगा लेगी कियान के किडनैपर का पता

'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सवी और उसके जीजा ​​मिलिंद को कियान का किडनैपर मिल जाएगा. इसके बाद सवी उसका कॉलर पकड़ कर उससे सच्चाई बोलने के लिए धमकी देगी. किडनैपर बताएगा कि आशिका ने उसे पैसे दिए थे कियान को किडनैप करने के लिए. हालांकि इसके आगे किडनैपर सवि से जो कहता है वो सुनकर सवि के होश उड़ जाते हैं. वो कहता है कि उसने कियान को सिर्फ किडनैप किया था. जबकि अर्श और जिगर ने कियान को मारा है. इसके बाद सवी उस किडनैपर को परिवार वालों के सामने लेकर आएगी और फिर सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. 

सई को किडनैप करेगी आशका

वहीं शो में आगे आप देखेंगे कि आशिका को जब ये पता चलता है कि सवि उसकी सच्चाई जान गई है तो वह सई को पिकनिक ले जाने के बहाने घर से ले जाती है. सवी उसके खोजती है और उसे डर है कि सई को वह कुछ कर ना दें. वह आशिका को हर जगह खोजती है. फिर एक आदमी सवि को बताता है कि आशका-सई को इस ओर लेकर गई है. इसके बाद सवी उनका पता लगा लेगी और आशिका, सई को लेकर भागने लगेगी.

सवि की जान लेना चाहेगा ये शख्स

वहीं आशका इस दौरान जिगर को भी अपने मदद के लिए बुलाएगी. आशिका एक मेले में पहुंचती है और सई को लेकर एक झूले में बैठ जाती है. वहां पर सवी भी उनका पीछा करते-करते पहुंच जाती है. जिगर भी वहां आ जाता है और सवी से उनका पीछा करने से रोकता है. सवी उसको बताती है कि वह जान गई है कि कियान की मौत में उसका भी हाथ था. जिगर ये सुनकर तिलमिला उठता है और उसपर चिल्ला देता है. जिगर उसको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा. इसके बाद शो में फिर नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- महाकुंभ की मोनालिसा ने 10 दिन में कमाए 10 करोड़ रुपये? सच्चाई कर देगी हैरान

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें ghum hai kisi ke pyaar mein Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin star cast
      
Advertisment