'गुम है किसी के प्यार में' सवि के बसे-बसाए जिंदगी में आएगा भूचाल, पत्नी के दोस्त संग नाजायज संबंध के शक में जलेगा रजत

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो की कहानी इन दिनों दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. लेकिन अब आने वाले एपिसोड में जो होने वाला है, उसे देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसकने वाले है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो की कहानी इन दिनों दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. लेकिन अब आने वाले एपिसोड में जो होने वाला है, उसे देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसकने वाले है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
ghum hai kisi ke pyarrr meinnn

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है. शो में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं.  शो की कहानी दिन प्रतिदिन दिलचस्प होती जा रही है. मेकर्स शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए लगातार कोई न कोई नया ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. बीते दिनों आपने शो में देखा था कि सवि को उसके बचपन का साथी मिलता है, जिसे देखकर उसकी खुशी सातवें आसमान पर होती है. लेकिन सवि का ये दोस्त उसके बसे-बसाए जिंदगी में तूफान लेकर आने वाला है.

सवि के दोस्त से जलेगा रजत

Advertisment

'गुम है किसी के प्यार में' आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि अपनी बेटी सई को अपने बेस्ट फ्रेंड अनुभव के बारे में बताएगी. वो उसके साथ बिताए पलों को का भी इस दौरान जिक्र करती है. लेकिन तभी रजत वहां आ जाता है और वह सवि की सारी बातें सुन लेता है. इसके बाद आप देखेंगे कि रजत जलक की वजह से सवि से चिढ़ जाएगा और उसे ताना देगा कि ये कैसा दोस्त है अपनी शादीशुदा दोस्त को तोहफे भेज रहा है.

अर्श करेगा गंदी साजिश 

इसके आगे दिखाया जाएगा कि अर्श एक लड़की को तोहफा लेकर अनुभव के घर भेजेगा. हालांकि वह लड़की अनुभव को तोहफा देते हुए ये कहेगी कि ये रजत ठक्कर ने ये आपके लिए भेजा है. बाद में वो उसे अपने डांस से रिझाने की कोशिश करेगी, लेकिन अनुभव को ये चीजें बिल्कुल पसंद नहीं आएंगी. ऐसे में अनुभव रजत को गलत समझेगा और उसे लूजर भी कहेगा. वहीं दूसरी ओर रजत को जैसे ही पता चलेगा कि उसके नाम से किसी ने बेली डांसर अनुभव के पास भेजी थी तो वो समझ जाएगा कि वो कोई और नहीं अर्श है. 

पार्टी में सवि को देख हैरान होगा अनुभव 

वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाया जाएगा कि सवि रजत से पार्टी में चलने के लिए कहेगी, लेकिन वो काम का बहाना करके पार्टी में जाने से मना कर देगा. ऐसे में रजत के मना करने के बाद सवि अकेले ही अनुभव की पार्टी में जाएगी, जहां उसे देखकर अनुभव हैरान हो जाएगा. सवि जैसे ही घर में एंट्री करेगी तो अनुभव उसे रोक देगा और कहेगा कि तू सीधे पैर से घर में कदम रखना.

अनुभव और सवि के रिश्ते पर रजत को होगा शक

अनुभव के घर में सवि अर्श को किसी और के साथ फ्लर्ट करते देख लेगी. बाद में अर्श अनुभव से कहेगा कि मैं सिंगल हूं और बाद में भी सिंगल रहने वाला हूं. आशका संग शादी की खबरों को अर्श अफवाह बताते हुए कहेगा कि उससे कौन शादी करेगा. अर्श की ये बातें सवि सुन लेगी. गुम है किसी के प्यार में' में महाट्विस्ट तब आएगा, जब अनुभव सवि से कहेगा कि जिंदगी हर किसी को दूसरा मौका नहीं देती है. अनुभव सवि से पूछेगा कि क्या तू रजत से प्यार करती है या नहीं? इसपर सवि कोई जवाब नहीं दे पाएगी. वहीं रजत ये देखकर हैरान होगा. आगे सवि और अनुभव की द्सती पर सवाल उठने वाला है, जिससे सवि-रजत के बीच दूरियां पैदा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय टूटे हाथ के साथ मंच पर आईं नजर, आंख पर भी दिखे चोट के निशान! इस वीडियो ने मचाई थी सनसनी

Entertainment News in Hindi latest-news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज ghum hai kisi ke pyaar mein Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin star cast
Advertisment