""
Advertisment

ऐश्वर्या राय सीढ़ियों से फिसलीं! हाथ में हुआ फ्रैक्चर, आंख पर लगी चोट, फिर भी चोटिल हालत में किया था ये काम

Aishwarya rai viral video: ऐश्वर्या राय अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. फिलहाल उनके चर्चा में आने की वजह उनका एक वायरल वीडियो है, जिसमें वह टूटे हाथ के साथ मंच पर नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनके आंख पर चोट के निशान भी नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project (59)ewfew

जब चोटिल दिखीं ऐश्वर्या राय

Advertisment

Aishwarya rai viral video:  ऐश्वर्या राय बच्चन  (Aishwarya Rai Bachchan) बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.लंबे समय से उनके और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें सुनने को मिल रही है. हालांकि जब बीते दिनों कपल एक शादी में साथ दिखे तो लोगों की बोलती बंद हो गई. इसी बीच अब हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

जब घायल दिखीं ऐश्वर्या

सामने आए इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथों में फ्रैक्चर दिख रहा है, उन्होंने अपने हाथ पर कुछ बांधा हुआ है, इसके साथ ही ऐश्वर्या राय की आंख में चोट के निशान दिख रहे है, जिसे उन्होंने काला चश्मा पहनकर छुपाने की कोशिश की. लेकिन बावजूद इसके वह कैमरे के सामने अपने चोट के निशान छुपा नहीं पाईं. वहीं ऐसी हालत में भी जब  ऐश्वर्या राय मंच पर अवॉर्ड लेने पहुंची तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.  

टूटे हाथ से लिया था अवार्ड

दरअसल,  ऐश्वर्या राय की ये वीडियो पुरानी है, जो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये वीडियो साल 2002 में आयोजित फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का है, जब ऐश्वर्या टूटा हुआ हाथ और बड़ा सा चश्मा लगाकर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेने पहुंची थीं. ऐश्वर्या राय को इस दौरान फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था और उन्हें ये अवॉर्ड दिवंगत एक्ट्रेस श्री देवी के हाथों से मिला था. हालांकि जब वो इस हालत में अवार्ड लेने पहुंची तो श्री देवी भी उन्हें इस हाल में देखकर दंग रह गईं.

सीढ़ियों से फिसली थीं एक्ट्रेस

ये वो दौर था जब ऐश्वर्या और सलमान अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में थे. फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के दौरान ही देनों के बीच इश्क शुरू हुआ था. ऐसे में ऐश को इस हालत में देख कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा गया कि ऐश्वर्या और सलमान के बीच बहुत ज्यादा झगड़ा हो गया था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को चोट लगी है. हालांकि, मीडिया से बातचीत में ऐश्वर्या ने यह साफ कर दिया था कि वह सीढ़ियों से फिसल गईं थीं, जिससे उन्हें यह चोट आई थी.फिलहाल एक्ट्रेस का ये वीडियो इस वक्त चर्चा में है. 

ये भी पढ़ें- 'शत्रुघ्न सिन्हा ने नहीं की बच्चों की अच्छी परवरिश...', मुकेश खन्ना के इस बयान पर गुस्से से तिलमिलाई सोनाक्षी सिन्हा

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News Salman Khan latest-news Aishwarya Rai हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज bollywood gossip latest bollywood gossip Aishwarya Rai Salman Khan breakup aishwarya rai viral video aishwarya Rai salman khan Aishwarya Rai fractured arms
Advertisment "
Advertisment
Advertisment