Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 26 March 2025: वैभवी हंकारे और परम सिंह का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. वहीं दर्शकों को भी इसके हर एक एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहता है. बाईट दिन शो में दिखाया गया था कि नील की अचानक तबीयत बिगड़ जाती है, जिसके बाद उसकी शादी को टाल दिया जाता है. तो आइए हम आपको इसके आने वाले एपिसोड के बारे में बताते हैं...
जूही को सच बताएगा नील
अब सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी और अदिति के जाने के बाद नील जूही को सच बताने की कोशिश करेगा. वो कहेगा कि मैं तुम्हें सब कुछ बता देना चाहता हूं और झूठ की बुनियाद पर कोई रिश्ता नहीं बनाना चाहता. नील उससे कहेगा कि मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता, क्योंकि मैं तेजस्विनी से प्यार करता हूं.
वहीं नील की ये सब बाते सुनकर जूही का दिल टूट जाएगा और उसकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. वो नील से कहेगी आगे ऐसा था तो मुझे तेजू ताई ने पहले क्यों नहीं बताया. फिर उससे नील कहता है कि कैसे बताती, उसे खुद नहीं पता था.
जूही से सवाल करेगी तेजस्विनी
इसके आगे जब जूही वापिस आती है, तो तेजस्विनी उससे सवाल जवाब करेगी. इसके बाद जूही उससे कहेगी कि आपको क्या लगता है हमने क्या बात की होगी. इसपर तेजू कहती है कि तुम्हें शादी की बात की होगी और जूही उससे जूथ बोल देती है. वो कहती है कि हां हमने यही बाते की हैं. वहीं इस शो के आने वाले ट्विस्ट में दिखाया जाएगा कि जूही ठान लेगी कि वो तेजस्विनी और नील की शादी कराकर दम लेगी.
ये भी पढ़ें: ‘Final Destination: Bloodlines’ trailer: 14 साल बाद नई पीढ़ी से अपना हक मांगने के लिए लौट रही मौत, ट्रेलर में दिखा खूनी तांडव