‘Final Destination: Bloodlines’ trailer: 14 साल बाद नई पीढ़ी से अपना हक मांगने के लिए लौट रही मौत, ट्रेलर में दिखा खूनी तांडव

‘Final Destination: Bloodlines’ trailer: 'फ़ाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स' का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें मौत की दशहत देख लोगों के रुह कांप गए है. इस ट्रेलर ने आते ही तहलका मचा दिया है.

‘Final Destination: Bloodlines’ trailer: 'फ़ाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स' का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें मौत की दशहत देख लोगों के रुह कांप गए है. इस ट्रेलर ने आते ही तहलका मचा दिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-26-Mar-2025-12-28-PM-7397

जारी हुआ 'फाइनल डेस्टिनेशन 6' का ट्रेलर

‘Final Destination: Bloodlines’ trailer: 'फाइनल डेस्टिनेशन’ (Final Destination) एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसको लेकर फैंस के बीच गजब की दीवनगी है. ये सीरीज मर्डर पर आधारित है जिसके अब तक 5 पार्ट आ चुके हैं. पहली ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी. वहीं ‘फाइनल डेस्टिनेशन 2’ ने 2003 में बड़े पर्दे पर धूम मचाई थी. इसकी सक्सेस को देख हुए मेकर्स ने फिल्म की फ्रैंचाइजी का पार्ट 3 2006 में रिलीज किया गया था, और ‘द फाइनल डेस्टिनेशन’ और ‘फाइनल डेस्टिनेशन 5’ 2009 और 2011 में रिलीज हुई थी.

Advertisment

जारी हुआ 'फाइनल डेस्टिनेशन 6' का ट्रेलर

'फाइनल डेस्टिनेशन’ (Final Destination) फिल्म का हर पार्ट कुछ लोगों के समूह पर आधारित है जो किसी आपदा से तो बाल-बाल बच जाते हैं, लेकिन एक-एक करके उन्हें एक अदृश्य शक्ति विचित्र दुर्घटनाओं में मार देती है. वहीं फैंस लंबे समय से इस फिल्म के छठे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए वार्नर ब्रदर्स ने फ़ाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स (Final Destination: Bloodlines) का आधिकारिक ट्रेलर (official trailer) रिलीज कर दिया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. आइए जानते हैं कैसा है फिल्म का टीजर.

14 साल बाद भी जारी है मौत का तांडव

ट्रेलर की शुरुआत पार्टी से होती है, जहां कई लोग एक साथ एंजाॅय करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद फिर शुरू होता है मौत का खूनी खेल जहां एक-एक करके सब किसी न किसी विचित्र दुर्घटनाओं की वजह से मारे जाते हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले बाकी पांच  फ्रेंचाइजी से भी ज्यादा खतरनाक है.

फिल्म में मौत का दहशत देख आपकी भी रुह कांप जाएगी. फ़ाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स की कहानी कहती है, एक हिंसक आवर्ती दुःस्वप्न से त्रस्त, कॉलेज की छात्रा स्टेफ़नी एक ऐसे व्यक्ति को खोजने के लिए घर जाती है जो इस चक्र को तोड़ने में सक्षम हो सकता है और उसके परिवार को उस भयानक मौत से बचा सकता है जो अनिवार्य रूप से उन सभी की प्रतीक्षा कर रही है.

बता दें कि 'फ़ाइनल डेस्टिनेशन 6' 16 मई को रिलीज़ होगी और 14 मई को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में आएगी. फिलहाल फिल्म के ट्रेलर ने लोगों की एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ा दिया है. लगभग 15 घंटे पहले रिलीज हुई ट्रेलर को अब तक लाखों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं.  

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Final Destination: Bloodlines Final Destination 6 Final Destination: Bloodlines trailer Tony Todd
      
Advertisment