/newsnation/media/media_files/2025/02/25/yBDt3OokFQ63MKaDDt1Z.jpg)
image source social media
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 25 February 2025: स्टार प्लस पर आने वाला शो 'गुम है किसी के प्यार में' इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस समय शो में चाल रहे हैं ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. यही वजह है कि लोग इस शो के हर एक एपिडोस का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि मंगलवार के एपिसोड में महा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. तो चलिए देरी न करते हुए आपको बताते हैं कि शो में क्या-क्या होगा.
'गुम है किसी के प्यार में' में अब एक साथ कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं, जो फैंस की एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ा देंगे. जी हां, मंगलवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नील न चाहते हुए भी एक लड़की से मिलने के लिए हां कह देगा. वहीं दूसरी ओर लक्ष्मी, तेजस्विनी ओर मुक्ता का जीना हराम कर देगी.
बता दें, लीना नील से कहती है कि संडे को उसे परिवार के साथ लड़की देखने जाना है. इसके जवाब में नील शादी के लिए मना करता है ओर बोलता है कि मुझे अभी शादी नहीं करनी है, क्या हम इसे कुछ वक्त के लिए टाल सकते हैं.
नील के खिलाफ होगा परिवार
नील अपने परिवार से कहता है कि मैं इंसान हूं ओर मेरा मन बदल भी तो सकता है. इसके बाद लीना ओर बाकी परिवार उससे कहेंगे कि हमने लड़कीवालों को जुबान दी है और अपनी बातों से पीछे हटना सही बात नहीं है. जब नील का परिवार उसपर दवाब बना रहा होता है तभी मंजरी उसका साथ देगी. वो कहेगी कि तुझे जो पसंद है तू वो कर. मैंने भी तेरे कहा साहेब के कहने पर शादी की थी. मुझे कहा गया था कि वो अच्छा लड़का है, स्वीट है. लेकिन मैं इस वक्त अपने मायके में हूं.
नील को याद आएंगे मोहित को दिए वचन
इसके बाद लीना नील से फिर से पूछेगी कि वो लड़की देखने के लिए जाएगा या नहीं. नील अपनी मां के दवाब में इसके लिए तैयार हो जाता है, लेकिन वो मन ही मन ये सोचेगा कि किसी और से कैसे शादी करूं, जब मेरे दिल में सिर्फ अपराजिता है. मैं मोहित काका को दिया वचन कैसे भूल जाऊं. वहीं दूसरी तरफ लीना ये सोचेगी कि "अमरावती में कुछ हुआ है क्या? मुझे पता लगाना पड़ेगा."
अदिति देगी मुक्ता-तेजस्विनी का साथ
वहीं 25 फरवरी के एपिसोड में आगे मोहित कि मां मुक्ता , तेजस्विनी और अदिति को मोहित के कमरे में लेकर आएगी और उन्हें वहीं पर सोने के लिए कहेंगी. लेकिन तभी लक्ष्मी तमाशा बनाना शुरू कर देगी, जिसके बाद मुक्ता कहेगी कि हम बरामदे में रह लेंगे. लेकिन अदिति उनका साथ देगी और कहेगी कि छोटी आई और बाकी लोग यहीं पर सोएंगे. बरामदे में आप लोगों को मच्छर काटेंगे.
अदिति को सौतन का साथ देख लक्ष्मी गुस्सा हो जाएगी और उसके साथ बदसलूकी करेगी. इसपर मुक्ता उसे समझाने की कोशिश करेगी और लक्ष्मी तै कहेगी, लेकिन लक्ष्मी जवाब देगी "मुझसे रिश्ता जोड़ने की कोशिश भी मत करना. हमारे बीच में कोई रिश्ता नहीं है."
ये भी पढ़ें: '10 साल पहले मैंने राशि चुका दी थी', 18 करोड़ के लोन माफ करने के आरोप पर प्रीति जिंटा ने कही ये बात