'गुम है किसी के प्यार में' चारों तरफ जल रही नफरत की आग, रजत-सवि ही नहीं अर्श और आशका के बीच होगी तकरार

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो लगातार अपनी कहानी से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. वहीं आने वाले एपिसोड में भी जबरदस्त नाटक होने वाला है, जो आपके होश उड़ाने वाला है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो लगातार अपनी कहानी से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. वहीं आने वाले एपिसोड में भी जबरदस्त नाटक होने वाला है, जो आपके होश उड़ाने वाला है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-04-Dec-2024-05-09-PM-6491

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है. शो में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं.  शो की कहानी दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है. इस शो में सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. वहीं शो के आने वाले एपिसोड में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं. बीते दिन शो में दिखाया गया कि भाग्यश्री आशका को बचाने को लेकर रजत पर भड़क जाती है. वह गुस्से में उसे जोरदार तमाचा मारती है और कहती है कि जिस लड़की ने तेरा घर संवारा, तूने उसे उस औरत के लिए छोड़ दिया, जो तुझे छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई. 

अर्श-आशका के बीच होगी तकरार

Advertisment

'गुम है किसी के प्यार में' आगे आप देखेंगे कि अर्श, आशका पर रजत से मिलने के लिए गुस्सा करता है.  वो चिल्लाते हुए कहता है कि तुम उससे मिलने क्यों गई. इसपर आशका उसे फटकारते हुए कहती है कि तुम्हारी वजह से सवि ने मुझपर केस कर दिया है. कोर्ट में मेरी पेशी है. कहीं ये सब तुमने जानबूझकर तो नहीं किया है.

अर्श को ताना मारेगी आशका

इसके बाद आशका, अर्श को ताना देते हुए कहती है कि तुम जो बार-बार कहते हो कि मुझसे प्यार करते हो, इसके बाद भी तुमने मुझे मुसीबत में डाल दिया. दूसरी ओर रजत है, जो कहता है कि वो मुझसे नफरत करता है, लेकिन फिर भी जब आज मैं मुसीबत में हूं तो वह अपनी पत्नी के खिलाफ जाकर मेरी मदद कर रहा है.अब तुम मुझसे जेल में मिलने आना. 

कियान बताएगी सबको सच

वहीं शो में आगे आप देखेंगे कि कियान खुद को कमरे में बंद कर लेगा. ये देखकर रजत-आशका घबरा जाएंगे. हालांकि मास्टर की से रजत और आशका कियान तक पहुंच जाएंगे. रजत अपने बेटे को गले लगाएगा और कहेगा कि मैं सब ठीक कर दूंगा. वहीं कियान कहेगा कि आपकी पत्नी ने मेरी मम्मा पर केस कर दिया है और अब मैं सबको बता दूंगा कि वो एक्सीडेंट मैंने किया था.

ये भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस की पहली मुलाकात में ही अमृता संग हो गई थीं आंखें चार, फिल्मी है नेती की हसीना संग लव-स्टोरी

Entertainment News latest-news एंटरटेनमेंट न्यूज ghum hai kisi ke pyaar mein Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates मनोरंजन न्यूज Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin star cast
Advertisment