मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पहली मुलाकात में ही अमृता संग हो गई थीं आंखें चार, फिल्मी है दोनों की लव-स्टोरी

Who is Devendra Fadnavis' wife Amruta Fadnavis: बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे. इसी बीच हम आपको उनकी और अमृता की लव-स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं.

Who is Devendra Fadnavis' wife Amruta Fadnavis: बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे. इसी बीच हम आपको उनकी और अमृता की लव-स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-12-04T145600.963

दिलचस्प है देवेंद्र-अमृता फडणवीस की लव-स्टोरी

Devendra Fadnavis-Amruta Fadnavis love story: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नाम से पर्दा उठ चुका है और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे. महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर को शपथ लेंगे. देवेंद्र फडणवीस बतौर सीएम तीसरी बार शपथ लेंगे.नेता बनना ही नहीं देवेंद्र फडणवीस की लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रही है. इसी बीच आज हम आपको उनकी और अमृता की लव-स्टोरी के बारे में बता जाने हैं, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं. 

ऐसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात

Advertisment

बता दें कि देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात अमृता फडणवीस से एक कॉमन फ्रेंड से घर पर हुई थी. देवेंद्र पहली नजर में ही अमृता पर लट्टू हो गए थे. जब देवेंद्र फडणवीस पहली बार अमृता फडणवीस  से मिले थे तब वह दो बार विधायक बन चुके थे. देवेंद्र फडणवीस ने अमृता से पहली मुलाकात में ही कहा था कि वह एकदम काजोल की तरह हंसती हैं. अमृता देखने में काफी सुंदर हैं, आज भी उनकी खूबसूरतू के आगे बाॅलीवुड एक्ट्रेस फीकी पड़ जाती हैं. 

कौन हैं अमृता फडणवीस?

बता दें कि अमृता फडणवीस पेशे से बैंकर रह चुकी हैं. उन्होंने अपने बैंकिंग करियर की शुरुआत साल 2003 में एक्सिस बैंक से बतौर कैशियर की थी.वहीं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को गाने का भी बहुत शौक है. उनके कई गाने आज भी यूट्यूब पर धमाल मचाते है. अच्छी सिंगर के अलावा वह एक अच्ची डांसर भी हैं. अमृता फडणवीस सोशल वर्क भी करती हैं. 

2005 में हुई दोनों की शादी

एक इंटरव्यू में अमृता ने बताया कि देवेंद्र से मिलने से पहले वह बहुत टेंशन और प्रेशर में थीं. सोच रही थी कि वह कैसे इंसान होंगे, क्योंकि नेताओं को लेकर उनके मन में नकारात्मक छवि थी. हालांकि जब वह देवेंद्र से मिली तो उनका डर खत्म हो गया. देवेंद्र को उन्होंने बहुत सच्चे और डाउन टू अर्थ इंसान कहा था. इसके बाद दोनों ने साल 2005 में शादी रचा ली, जिसमें हजारों लोगों की भीड़ जुट गई थी। इस कपल की एक बेटी है, जिसका नाम दिविजा फडणवीस (Divija Fadnavis) है.

अमृता ने देवेंद्र का बताया था 'अन-रोमांट‍िक'

हालांकि अमृता की मानें तो देवेंद्र उतने ‘रोमांट‍िक’ नहीं हैं. एक बार सोनाली बेंद्र को मराठी में द‍िए इंटरव्‍यू में अमृता ने खुलासा क‍िया था कि ‘देवेंद्र ब‍िलकुल रोमांट‍िक नहीं हैं.’ अमृता ने कहा था कि 'न वो शादी से पहले रोमांट‍िक थे और न बाद में. उन्‍हें स‍िर्फ राजनीति आती है. उन्हें रोमांस उतना पसंद या समझ नहीं आता. उनके साथ मौज-मस्‍ती करना मुश्किल है क्‍योंकि वो काफी प्रैक्‍ट‍िकल हैं और हमेशा अपने काम में लगे रहते हैं. बता दें कि देवेंद्र फडणवीस जहां अपनी राजनीति में लगे रहते हैं, तो वहीं उनकी पत्‍नी अपनी गानों, एक्‍ट‍िंग और अलग-अलग असाइनमेंट्स के ल‍िए सुर्खियों में बनी रहती हैं.

ये भी पढ़ें- पैरेंट्स का घर छोड़ अब किराए पर रहेंगी श्रद्धा कपूर, हर महीने देंगी लाखों रुपए रेंट, इतने करोड़ की हैं मालकिन

maharastra मनोरंजन न्यूज Entertainment News एंटरटेनमेंट न्यूज Amruta Fadnavis CM of Maharashtra Devendra Fadnavis and Amruta Fadnavis love story Maharashtra Next CM Devendra Fadnavis and Amruta Fadnavis fall in love Devendra Fadnavis next CM of Maharashtra
Advertisment