Shraddha kapoor rented a lavish apartment: बॉलिवुड के विलेन और कॉमेडी एक्टर शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरी की बेटी श्रद्धा कपूर 'आशिकी 2', 'साहो', 'एक विलेन', 'छिछोरे' और 'बागी' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इन दिनों श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता का लुत्फ उठा रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबर सामने आई है कि उन्होंने मुंबई के जुहू में अपने लिए एक शानदार अपार्टमेंट लिया है.
हर महीने देंगी लाखों रुपए रेंट
जी हां. एक्ट्रेस अब अपने पैरेंट्स के साथ नहीं रहेंगी बल्कि अब वह आलीशन किराए के अपार्टमेंट में रहेंगी. जिसका रेंट 1 या 2 लाख नहीं बल्कि 6 लाख प्रति महीना है. इस अपार्टमेंट के लिए उन्होंने पूरे साल भर का पेमेंट भी एडवांस में कर दिया है. श्रद्धा का यह अपार्टमेंट 3928.86 वर्ग फीट का है.
72 लाख रुपए दिया एडवांस
खबरों के मुताबिक, श्रद्धा कपूर ने यह अपार्टमेंट एक साल के लिए किराए पर लिया है. इसके लिए उन्होंने 72 लाख रुपए एडवांस में पेमेंट भी कर दिए हैं. 16 अक्टूबर को रजिस्टर हुए लीज और लाइसेंस डॉक्यूमेंट से पता चला कि लेनदेन के लिए 36 हजार रुपए की स्टाम्प ड्यूटी और 1000 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाया गया है. उनके इस अपार्टमेंट में 4 कार पार्किंग हैं.
करोड़ों की हैं मालकिन
बता दें कि इसस पहले श्रद्धा कपूर अपने पिता शक्ति कपूर मां शिवांगी और भाई सिद्धांत कपूर के साथ मुंबई के पाम बीच स्थित रेसीडेंशियल कॉम्प्लेक्स में रह रही थीं. श्रद्धा कपूर 130 करोड़ की मालकिन हैं. इनकी नेट वर्थ 16 मिलियन डॉलर है. वह करीब एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा, वह विज्ञापनों और मॉडलिंग के जरिए कमाई करती हैं. इन्होंने कुछ समय पहले Lamborghini Huracan Tecnica नाम की एक कार खरीदी थी, जिसकी कीमत 4.04 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बने पैरेंट्स? बच्चे के साथ कपल की अनसीन फोटो देख फैंस हुए हैरान