पैरेंट्स का घर छोड़ अब किराए पर रहेंगी श्रद्धा कपूर, हर महीने देंगी लाखों रुपए रेंट, इतने करोड़ की हैं मालकिन

Shraddha kapoor rented a lavish apartment: श्रद्धा कपूर अब अपने पैरेंट्स के साथ नहीं रहेंगी बल्कि अब वह किराए पर रहेंगी. जी हां, एक्ट्रेस ने मुंबई के जुहू में एक शानदार अपार्टमेंट किराए पर ले लिया है, जिसका रेंट लाखों में हैं. जानिए एक्ट्रेस अब कहां रहने वाली हैं और इसके लिए वह हर हमीने कितना रेंट भरने वाली है.

Shraddha kapoor rented a lavish apartment: श्रद्धा कपूर अब अपने पैरेंट्स के साथ नहीं रहेंगी बल्कि अब वह किराए पर रहेंगी. जी हां, एक्ट्रेस ने मुंबई के जुहू में एक शानदार अपार्टमेंट किराए पर ले लिया है, जिसका रेंट लाखों में हैं. जानिए एक्ट्रेस अब कहां रहने वाली हैं और इसके लिए वह हर हमीने कितना रेंट भरने वाली है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-12-04T140453.334

अब किराए पर रहेंगी श्रद्धा कपूर

Shraddha kapoor rented a lavish apartment: बॉलिवुड के विलेन और कॉमेडी एक्टर शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरी की बेटी श्रद्धा कपूर 'आशिकी 2', 'साहो', 'एक विलेन', 'छिछोरे' और 'बागी' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इन दिनों श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता का लुत्फ उठा रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबर सामने आई है कि उन्होंने मुंबई के जुहू में अपने लिए एक शानदार अपार्टमेंट लिया है. 

Advertisment

हर महीने देंगी लाखों रुपए रेंट

जी हां. एक्ट्रेस अब अपने पैरेंट्स के साथ नहीं रहेंगी बल्कि अब वह आलीशन किराए के अपार्टमेंट में रहेंगी. जिसका रेंट 1 या 2 लाख नहीं बल्कि 6 लाख प्रति महीना है. इस अपार्टमेंट के लिए उन्होंने पूरे साल भर का पेमेंट भी एडवांस में कर दिया है. श्रद्धा का यह अपार्टमेंट 3928.86 वर्ग फीट का है.

72 लाख रुपए दिया एडवांस

खबरों के मुताबिक, श्रद्धा कपूर ने यह अपार्टमेंट एक साल के लिए किराए पर लिया है. इसके लिए उन्होंने 72 लाख रुपए एडवांस में पेमेंट भी कर दिए हैं. 16 अक्टूबर को रजिस्टर हुए लीज और लाइसेंस डॉक्यूमेंट से पता चला कि लेनदेन के लिए 36 हजार रुपए की स्टाम्प ड्यूटी और 1000 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाया गया है. उनके इस अपार्टमेंट में 4 कार पार्किंग हैं.  

करोड़ों की हैं मालकिन

बता दें कि इसस पहले श्रद्धा कपूर अपने पिता शक्ति कपूर मां शिवांगी और भाई सिद्धांत कपूर के साथ मुंबई के पाम बीच स्थित रेसीडेंशियल कॉम्प्लेक्स में रह रही थीं. श्रद्धा कपूर 130 करोड़ की मालकिन हैं. इनकी नेट वर्थ 16 मिलियन डॉलर है. वह करीब एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा, वह विज्ञापनों और मॉडलिंग के जरिए कमाई करती हैं.  इन्होंने कुछ समय पहले Lamborghini Huracan Tecnica नाम की एक कार खरीदी थी, जिसकी कीमत 4.04 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बने पैरेंट्स? बच्चे के साथ कपल की अनसीन फोटो देख फैंस हुए हैरान

Entertainment News in Hindi Bollywood News Shraddha Kapoor एंटरटेनमेंट न्यूज मनोरंजन न्यूज shraddha kapoor rents luxury apartment shraddha kapoor rent 6 lakh per month श्रद्धा कपूर ने रेंट पर लिया नया घर श्रद्धा कपूर ने लिया लग्जरी अपार्टमेंट
      
Advertisment