/newsnation/media/media_files/2025/03/31/Hnapy0UH2MesdlXqi71g.jpg)
Image Source Social Media
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 31 March 2025: स्टार पर पर आने वाले सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में वो होने जा रहा है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. जी हां, अब जल्द ही नील और तेजस्विनी एक होने जा रहे हैं. वहीं इन दोनों को एक करने के लिए जूही खूब जोर लगा रही है. अपने बीते एपिसोड में देखा था कि लक्ष्मी पत्थर दिल को नर्म करके तेजस्विनी को हल्दी लगाएगी और मुक्ता को भी जूही को हल्दी लगाने के लिए कहेगी.
लक्ष्मी की तारीफ करेंगे लोग
वहीं अब 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब मुक्ता लक्ष्मी के कहने पर जूही को हल्दी लगती है, तो पूरा मोहल्ला लक्ष्मी की तारीफ करेगा कि मोहित की मौत के बाद उसने मुक्ता को अपनाया और तीनों बच्चों का खर्चा चला रही है. इसी बीच अदिति अपनी मां से माफी मांगेगी. आप शो में देखेंगे कि लक्ष्मी सबको बताती है कि वो दिल की बुरी नहीं है, बल्कि समय के साथ रहेत-रहते वो ऐसी हो गई है.
तेजस्विनी करेगी जूही से सवाल
वहीं इस तरह जूही हल्दी के साथ-साथ तेजस्विनी को अपने फूल वाले गहने और पानी से नहला देगी. जिसके बाद तेजस्विनी को जूही पर शक होता है, लेकिन वो बताएगी की शादी से पहले कुछ अच्छे पल बिताना चाहती है, इसलिए ये सब मस्ती कर रही है. दूसरी तरफ नील की सेहराबंदी कर परिवार बप्पा की पूजा करने वाला होता है कि तभी ऋतुराज शादी में शामिल न होने की बात कहेगा. वो कहेगा कि उसका कॉन्सर्ट है.
आप शो में आगे देखेंगे कि बारात ले जाने से पहले नील के साथ-साथ तेजस्विनी के कंधे पर कपास का बीज गिरेगा. जिसके बाद सभी दोनों के लिए कहते हैं कि ये तो बाप्पा का आशीर्वाद है जिसका मतलब है शादी सफल रहेगी और धूम-धाम से होगी.
ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा को मिल गया नया प्यार? अर्जुन कपूर के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर संग नजर आईं एक्ट्रेस