Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 8 March 2025: इस समय स्टार प्लस पर चल रहा शो 'गुम है किसी के प्यार में' में लोगों को कई तरह के ट्विस्ट एंड टर्न्स दिखाई दे रहे हैं. पिछले शो में दिखाया गया कि, घर में मोहित की तेरहवीं की पूजा की जाती है, इस बीच वहां पर नील पहुंच जाता है. इसके साथ ही वो मुक्ता और तेजस्विनी को अपने साथ लेकर चला जाता है. अब जानते हैं शो में आगे क्या होने वाला है?
अपने पिता को डांटेगा सतीश
'गुम है किसी के प्यार में' में अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सतीश अपने पिता को डांटेगा कि आपने मुक्ता और तेजस्विनी को नील के साथ क्यों भेजा. इसके साथ ही वो जुही को भी डांटेगा कि तुझे भी मंदिर साथ में जाना चाहिए था. वहीं मौका पाकर नील तेजस्विनी से पूछेगा कि आपको मैं कैसा लगता हूं, जिसपर तेजस्विनी हैरान हो जाएगी.
तेजस्विनी नील के सामने रोएगी अपना दुखड़ा
तेजस्विनी नील से कहती है कि हमें तो पता भी नहीं था कि बाबा का दूसरा परिवार भी है और हमारे लिए इसपर यकीन करना काफी मुश्किल हो रहा है. वो कहती है कि अगर हमें पता होता तो हालात कुछ और होते. वहीं इसके बाद आप देखेंगे कि नील तेजस्विनी से कहता है कि अब काका चले गए हैं और वो वापस तो आ नहीं सकते. अगर आप उन्हें माफ़ नहीं करेंगी तो इन रस्मों का कोई फायदा नहीं है. इसका जवाब देते हुए तेजू कहती है कि हम माफ़ कर भी दें तो क्या हमारे हालात तो नहीं बदलेंगे.
मुक्ता करेगी ये फैसला
इसके बाद तेजस्विनी और वेदांत अपने पिता का पिंडदान करेंगे, लेकिन वो लोग देखेंगे कि वहां पर आया हुआ कौवा कुछ भी नहीं खा रहा है। इसपर पंडित जी बताएंगे कि जब तक मृतक की सारी इच्छाएं पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक वो लोग कुछ नहीं खाते. इसपर तेजस्विनी तय करती है कि वो अपने पिता की हर इच्छा पूरी करेगी. वहीं सीरियल में दिखाया जाएगा कि मुक्ता को नील सारी सच्चाई बता देगा. इसपर मुक्ता फैसला करेगी कि वो मोहित की आखिरी इच्छा पूरी करके रहेगी और तेजस्विनी का हाथ नील के हाथों में सौंप देगी.
ये भी पढ़ें: झूठे निकले Tanushree Dutta के दावे, Nana Patekar के खिलाफ नहीं मिला MeToo केस में कोई सबूत, कोर्ट ने खारिज की याचिका