/newsnation/media/media_files/2025/03/07/bOIOlkyInAfeoAgomj6w.jpg)
Image Source Social Media
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 March 2025: वैभवी हंकारे और परम सिंह स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में टीआरपी रेटिंग लिस्ट में काफी नीचे चला गया है. ऐसे में शो के मेकर्स लगातार सीरियल की TRP को बढ़ाने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं. वहीं बीते दिन शो में दिखाया गया था कि नील अपने परिवार के निशाने पर आ जाता है. इसके साथ ही सतीश तेजस्विनी को नील से दूर रहने के लिए कहता है. आइए अब जानते हैं आगे शो में क्या नया ड्रामा होने वाला है.
मोहित की तेरहवीं में ड्रामा करेगी लक्ष्मी
'गुम है किसी के प्यार में' में अब एक साथ कई ट्विस्ट आने वाले हैं. जी हां, शो में अब दिखाया जाएगा कि लीना नील से कहेगी कि ये उसी लड़की से शादी करेगा, जिससे हम कहेंगे. लीना की ये बात सुनकर नील कहेगा कि जब किसी को मेरी पड़ी ही नहीं है तो मुझसे पूछने का फायदा ही क्या है.
वहीं दूसरी तरफ चव्हाण परिवार में मोहित की तेरहवीं होती है. पूजा में जैसे ही मोहित की पत्नी को बुलाया जाता है, वैसे ही मुक्ता भी खड़ी हो जाती है. लेकिन मुक्ता को देख लक्ष्मी ड्रामा करना शुरू कर देती है. वो कहती है कि अगर ये पूजा में रहेगी तो मैं पूजा नहीं होने दूंगी. न ही मोहित की आत्मा को शांति नहीं मिलने दूंगी.
लक्ष्मी सबके सामने तेजस्विनी को कहेगी नाजायज औलाद
इसके आगे आप शो में देखेंगे कि मुक्ता को लक्ष्मी ताने मारेगी, जिससे तेजस्विनी भी बीच में बोलने लगेगी. इसके बाद लक्ष्मी तेजस्विनी का हाथ पकड़कर सबके सामने कहेगी ये तो नाजायज औलाद है. इसे देखकर ही लगता होगा ना कि मेरे मरद ने इनके ऊपर कितने पैसे खर्च किये हैं. वहीं नील अचानक मोहित की तेरहवीं में पहुंच जाता है. उसे देख देवांत उसके गले लग जाता है. इसके बाद नील सबके सामने पूछता है कि मैंने सुना है कि मुक्ता काकू के पूजा में बैठने से किसी को दिक्क्त है. इसपर अदिति बताती है कि वो परेशानी लक्ष्मी को है.
मुक्ता को सच बताएगा नील
वहीं आपको बता दें कि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं. इसके बाद शो में दिखाया जाएगा कि पूजा के बाद नील मुक्ता को बताएगा कि मोहित ने उन्हें फोन किया था और तेजस्विनी से शादी करने के लिए कहा था. नील की ये बात सुनकर मुक्ता हैरान हो जाएगी.