Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 3 April 2025: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों अपने एपिसोड के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बीते दिन शो में दिखाया गया था कि जूही को ढूंढने के लिए सतीश निकल जाता है. दूसरी और परिवार तेजस्विनी को दुल्हन बनाकर मंडप में भेजने का फैसला करता है. तो चलिए जानते हैं अब आगे क्या होने वाला है.
घर से भाग जाएगी जूही
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अदिति अंदाजा लगाने की कोशिश करेगी कि जूही क्यों भागी है. वो तेजस्विनी और प्राजक्ता से कहेगी कि मुझे पता है जूही क्यों भागी है. क्योंकि उस दिन अस्पताल में डॉक्टर जीजू ने जूही के सामने कुछ बातें कही थी, शायद उसी से परेशान होकर वो गई है.
मंडप में दुल्हन बनकर बैठेगी तेजस्विनी
वहीं शो में आप देखेंगे कि तेजस्विनी दुल्हन बनकर मंडप में बैठने के लिए तैयार हो जाएगी. हालांकि वहां पर उस समय उसने घूंघठ से अपने चेहरे को ढका होगा, ताकि किसी को उसपर शक न हो. तेजस्विनी ज्यादा देर तक खुद को घूंघठ में नहीं छुपा पायेगी और वो अचनाक से अपना घूंघठ हटाकर कहेगी कि मैं अब और धोखा नहीं दे सकती. वहीं उसे मंडप में देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा.
भड़क जाएगा नील का परिवार
इसके बाद शो में दिखाया जाएगा कि तेजस्विनी को मंडप में देखकर नील का परिवार नाराज हो जाएगा. नील के बड़े काका ओंकार पर गुस्सा होंगे और कहेंगे कि हमारे साथ इतना बड़ा धोखा हुआ है. जिसके बाद नील बीच में बोल पड़ता है कि उसे तेजस्विनी पसंद है और वो शादी करने के लिए तैयार है. इसके बाद नील की जिद के आगे पुरे परिवार को झुकना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: अली फजल ने वैल किल्मर को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, पोस्ट शेयर कर बताया उनसे जुड़ा अनोखा किस्सा