Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: नील के तोहफे पर बुरी तरह भड़केगी तेजस्विनी, मुक्ता उठाएगी ये कदम

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 13 March 2025: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई ट्विस्ट आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं शो में अब क्या दिखाया जाएगा?

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 13 March 2025: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई ट्विस्ट आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं शो में अब क्या दिखाया जाएगा?

author-image
Uma Sharma
New Update
drfgrty

Image Source Social Media

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 13 March 2025: परम सिंह और वैभवी हंकारे स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. शो में एक के बाद एक कई सारे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. वहीं बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि लीना अपने घर पर तेजस्विनी को बुरा भला कहती है. इसके साथ लक्ष्मी भी उसे खूब ताना मारती है. तो ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि अब शो में आगे क्या होने वाला है. 

Advertisment

अपनी मां की बेज्जती नहीं सहेगी तेजस्विनी

अब 'गुम है किसी के प्यार में' में देखेंगे कि सतीश सबके सामने मोहित की बातें करता है और मुक्ता को बुरा-भला कहेगा. इसके बाद तेजस्वनी उसे बीच में टोक देती है और कहती है कि आप मेरे बाबा का परिवार हो और मैं भी आप सबको अपना मान चुकी हूं. लेकिन मैं एक चीज नहीं बर्दाश्त कर सकती और वो है मेरी आई की बेज्जती.

नील के हाथ में अपनी बेटी का हाथ देने से इंकार करेगी मुक्ता

वहीं इसके आगे शो में दिखाया जाएगा कि नील बातों के बीच मुक्ता से अकेले में मिलने की कोशिश करेगा. इसके बाद मुक्ता बताएगी कि मैं जूही का घर तोड़कर अपनी बेटी का घर नहीं बसा सकती और वो तेजस्विनी का हाथ नील को देने से साफ मना कर देगी. 

इसके आगे सीरियल में देखने को मिलेगा कि जब नील वेदांत को चोरी से फोन तोहफे में देगा तो उसे तेजस्विनी देख लेगी. तभी नील की भाभी वहां पर आ जाएगी और वो फोन देखकर हैरान हो जाएगी. नील की भाभी उससे तरह-तरह के सवाल करेगी.

नील के तोहफे पर भड़केगी तेजस्विनी

वहीं जब नील चला जाता है तो तेजस्विनी वेदांत को खूब डांटेगी और कहेगी कि हमें नील की खेरा नहीं चाहिए, वो खुद को समझता क्या है.  हालांकि जूही और अदिति बीच में आकर उसे शांत करेंगे. इसके साथ ही दूसरी तरफ नील और जूही का साखरपुड़ा तय हो जाएगा. लेकिन इस बात की खुशी जूही को नहीं होगी. वहीं जब अदिति उससे सवाल करेगी, तो जूही बताएगी कि मुझे चाहकर भी खुशी नहीं हो रही है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि नील से शादी करनी भी चाहिए या नहीं.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने KBC को अलविदा कहकर ली विदा, आखिरी एपिसोड में कहीं ये इमोशनल बातें

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें ghum hai kisikey pyaar meiin Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin star cast
      
Advertisment