Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील संग शादी से साफ इंकार करेगी तेजस्विनी, शो में अब आएगा नया ट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin11 March 2025: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में 11 मार्च के एपिसोड में आपको ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं उसके बारे में...

author-image
Uma Sharma
New Update
yiut7i

image source social media

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin11 March 2025: स्टारप्लस पर आने वाला शो 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों एक के बाद एक ट्विस्ट लेकर आ रहा है. इस सीरियल ने लोगों के दिमाग पर कब्जा किया हुआ है. जी हां, यही वजह है कि दर्शक इसके आने वाले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बीते दिन शो में दिखाया गया था कि सतीश तेजस्विनी की शादी करने का फैसला लेता है. वहीं दूसरी तरफ लीना साफ इंकार कर देती हैं कि तेजस्विनी को बहू नहीं बनाएगी. आइए आपको बताते हैं मंगलवार के एपिसोड में अब क्या होने वाला है. 

Advertisment

मुक्ता के सामने शादी के लिए इंकार करेगी तेजस्विनी

'गुम है किसी के प्यार में' में आज के एपिसोड में दिखाया गया है कि तेजस्विनी मुक्ता के सामने इंकार कर देगी कि मैं शादी नहीं करूंगी, क्योंकि मेरी जिंदगी का फैसला लेने वाले वो कोई नहीं होते हैं. वहीं मुक्ता उसे समझाने कि कोशिश करती है कि इस घर में हमें हमारा आसरा मिला है.

इसके आगे आप देखेंगे कि मुक्ता तेजस्विनी को बताएगी कि नील ने मंदिर में एक बात कही, जिससे मुझे खुशी हुई थी लेकिन बाद में गलत लगा. वो बताएगी कि नील तुझसे शादी करना चाहता है, जिसके बाद इस बात को सुनते ही तेजस्विनी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाएगा. 

तेजस्विनी करेगी नील से शादी के लिए इंकार

तेजस्विनी मुक्ता से कहेगी कि आप ये सोच भी कैसे सकते हैं. वो साफ तौर पर कहती है कि मैं नील जैसे लड़के से शादी नहीं करूंगी. इसके आगे मुक्ता तेजस्विनी को बताएगी कि खुद मोहित ने ये इच्छा जताई थी, लेकिन तेजस्विनी नहीं मानेगी और कहेगी कि पक्का ये बात नील ने मुझपर तरस खाकर कही है.

लीना नहीं बनाएगी तेजस्विनी को बहू

वहीं दूसरी तरफ आप देखेंगे कि नील के परिवार में उसकी शादी की डेट पक्की होने की बात चलेगी, चलेगी लेकिन लीना कहेगी कि अगर उसे लगता है कि वो नाराज होकर सबको तेजस्वनी संग शादी के लिए मना लेगा तो ऐसा नहीं होगा. मैं तेजस्विनी को इस घर की बहू कभी भी नहीं बनने दूंगी. अगर वो यहां आई तो मैं इस घर को छोड़कर चली जाउंगी. 

ये भी पढ़ें: मुस्लिम होकर हिंदू एक्टर से की शादी, एक्ट्रेस बोलीं- 'रखती हूं रोजा, बेटा समझता है अजान'

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin star cast Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin TRP मनोरंजन की खबरें Entertainment News in Hindi Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists ghum hai kisikey pyaar meiin
      
      
Advertisment