Khatron Ke Khiladi 15: कई दिनों से 'खतरों के खिलाड़ी' शो चर्चा में बना हुआ है. जी हां, आए दिन शो को लेकर ये खबर आती रहती है कि कौन-कौन सा स्टार इस शो में शामिल होने वाला है. वैसे रोहित शेट्टी का स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी लोगों को काफी पसंद आता है, यही वजह है फैंस इसके हर सीजन के बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं अब फैंस बिग बॉस खत्म होने के बाद इसके अलगे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इस शो से एक नया अपडेट सामने आया है. जी हां, अब इस शो में एक फेमस टीवी एक्टर को अप्रोच किया गया है. तो आइए आपको बताते हैं इस एक्टर का नाम...
ये है उस एक्टर का नाम
अब आपने टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' शो तो जरूर देखा होगा, दरअसल हम सीरियल का नाम इसलिए ले रहे हैं, क्योंकि इसी शो के फेमस और लीड एक्टर हितेश शर्मा ने लीप के बाद शो को अलविदा कह दिया था. वहीं उनके साथ-साथ भाविका शर्मा ने भी शो को बाय-बाय कह दिया था और इनके बाद शो नए स्टार्स मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वहीं अब इस शो के एक्टर हितेश शर्मा का नाम रोहित शेट्टी के शो से जुड़ा रहा है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/16/GqwzfMZuzPFFg7kQFREW.jpg)
खतरों के खिलाड़ी 15
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी के लिए कई स्टार्स को अप्रोच किया जाए रहा है. ऐसे में अब अपडेट सामने आया है कि 'गुम है किसी के प्यार में' में लीड रोल हितेश भारद्वाज को खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हितेश भारद्वाज को मेकर्स ने शो ऑफर किया है. अगर सब कुछ सही रहा तो, वो इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि, अभी बातचीत चल रही है, अभी उनका नाम कंफर्म नहीं हुआ है और एक्टर ने खुद इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें: 'उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए', 'आश्रम' की पम्मी के साथ हुआ था ये हादसा, एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील