Diwali में चार चांद लगा देंगे ये 5 बॉलीवुड सांग्स, यहां देख लीजिए पूरी लिस्ट

Diwali 2025 Song: दिवाली का त्योहार है और ऐसे में अगर इस दिन बॉलीवुड के सॉन्ग न हो तो मजा कैसा. तो चलिए इस दिन के लिए हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के वो 5 गाने जो आपके जश्न में चार चांद लगा देंगे.

Diwali 2025 Song: दिवाली का त्योहार है और ऐसे में अगर इस दिन बॉलीवुड के सॉन्ग न हो तो मजा कैसा. तो चलिए इस दिन के लिए हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के वो 5 गाने जो आपके जश्न में चार चांद लगा देंगे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ghafoor to Gallan Goodiyaan These 5 Bollywood songs will fun of Diwali see full list here

Diwali 2025 Song

Diwali 2025 Song: आज पूरे देश में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है. इसके साथ ही इस दिन हर जगह बॉलीवुड गानों ने भी अपनी धक जमा रखी है. जी हां, दिवाली पार्टी बिना बॉलीवुड गाने के पूरी हो ही नहीं सकती. ऐसे में अगर आपको भी अपनी दिवाली पार्टी और स्पेशल करनी है तो ये आर्टिकल आपके लिए है. चलिए हम आपको बताते हैं, बॉलीवुड के 5 गाने जिनमें सोनू निगम से लेकर ध्वनि भानुशाली की आवाज शामिल है. 

Advertisment

गफूर

शिल्पा राव और उज्ज्वल गुप्ता की दमदार आवाजों में पेश, 'गफूर' इस साल का सबसे चर्चित गाना बन चूका है. अपनी अनोखी बीट्स और जोशीले अंदाज के साथ ये ट्रैक दिवाली की पार्टी नाइट्स के लिए परफेक्टचॉइस है.

बिजुरिया

सोनू निगम की क्लासिक आवाज और असीस कौर की फ्रेशएनर्जी के साथ, 'बिजुरिया 2.0' साल 2000 के दशक की यादों को नए जमाने के बीट्स में ढालता है. एक ऐसा धमाकेदार ट्रैक जो हर पार्टी को मस्ती से भर देगा.

इशारे तेरे

ध्वनि भानुशाली और गुरु रंधावा की एनर्जेटिकजुगलबंदी के साथ 'इशारे तेरे' इस दिवाली के सेलिब्रेशन में चार चांद लगाने आ गया है. एक ऐसा धमाल भरा ट्रैक जो आपको फेस्टिव डांस मोमेंट्स को और भी यादगार बना देगा.

टेटेमा

देसी बीट्स और अफ्रोवाइब्स का परफेक्टब्लेंड, श्रेया घोषाल और रेवन्नी की आवाजों का मेल दिल जीत लेता है. वहीं नोरा फतेही अपने सिग्नेचर स्वैग से इस गानें में ग्लैमर और ग्रूव का जबरदस्त तड़का लगाती हैं.

क्या झुमका 

अर्जित सिंह और जोनिता गांधी की दिलकश जुगलबंदी इस मस्ती भरे ट्रैक को सबकाफेवरेट बना देती हैं. इस सॉन्ग में शरारत, ड्रामा और थिरकने वाली बीट्स पर आलिया और रणवीर की जोड़ी झूमते नजर आ रही है. आपकी दिवालीप्लेलिस्ट के लिए परफेक्टचॉइस होगी.

गल्लांगुडियां

यशिता शर्मा, मनीष कुमार टीपू, फरहान अख्तर, शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह की जोशीली आवाज़ें मिलाकर इस गानें को बनाया गया है. एक फूल ऑनबॉलीवुड धमक आपके पुरे परिवार के साथ झूमने और त्योहारों की रौनक को दोगुना करने के लिए यह सॉन्ग एकदम बेस्टचॉइस है.

ये भी पढ़ें: ‘मैं बधाई स्वीकार करती हूं', रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा संग सगाई की खबरों पर कही ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi bollywood Diwali bash Bollywood diwali Diwali 2025 Bollywood Song diwali 2025
Advertisment