/newsnation/media/media_files/2026/01/16/geeta-kapur-2026-01-16-17-57-34.jpg)
Geeta Kapur
Geeta Kapur Enjoys Intimacy: मशहूर कोरियोग्राफर और रियलिटी शोज की जानी-मानी जज गीता कपूर अपने बेबाक और फ्रैंक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हर मुद्दे पर खुलकर राय रखने वाली गीता कपूर 52 साल की हैं और उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. उनके स्टूडेंट्स और फैंस उन्हें प्यार से ‘गीता मां’ कहकर बुलाते हैं, जिसे वह गर्व के साथ स्वीकार करती हैं. वहीं अब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है.
समाज में बनी धारणाओं पर कही ये बात
दरअसल, हाल ही में हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में गीता कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर समाज में बनी धारणाओं पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि किसी महिला की उम्र, उसकी पब्लिक इमेज या फिर ‘मां’ जैसे टाइटल उसकी इच्छाओं, भावनाओं और निजी जिंदगी को खत्म नहीं करते.
गीता कपूर ने कहा कि ‘गीता मां’ कहलाने का मतलब यह नहीं है कि उनकी निजी जिंदगी समाप्त हो जाती है. वह भी एक आम इंसान की तरह जीती हैं और उन्हें भी इंसानी जरूरतें और भावनाएं महसूस होती हैं. उन्होंने यह भी साफ किया कि वह शारीरिक रूप से संतुष्ट हैं और इस बारे में वह पहले भी खुलकर बात कर चुकी हैं.
विवाद खड़ा करना मकसद नहीं
कोरियोग्राफर ने बताया कि उनका मकसद कभी विवाद खड़ा करना नहीं रहा, बल्कि समाज की उस सोच को चुनौती देना है, जहां महिलाओं के खुलेपन और आत्मविश्वास को अब भी टैबू माना जाता है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इतनी स्पष्टता से अपनी बात रखी हो. इससे पहले जय मदन के साथ बातचीत में भी गीता कपूर कह चुकी हैं कि वह कोई संन्यासिनी नहीं हैं, बल्कि अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीती हैं और महिलाओं को अपनी पसंद और फैसलों के लिए जज नहीं किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: TV और OTT पर धमाल मचाने आ रहे अक्षय कुमार, इस शो से फैंस को करेंगे फुल एंटरटेन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us