/newsnation/media/media_files/2026/01/16/wheel-of-fortune-2026-01-16-16-01-00.jpg)
Wheel Of Fortune
Akshay Kumar New Show Wheel Of Fortune: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी दमदार एक्टिंग और अलग अंदाज से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है. बड़े पर्दे पर लगातार हिट फिल्में देने के बाद अब अक्षय कुमार सालों बाद टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं. जी हां, एक्टर जल्द ही एक नए रियलिटी शो को होस्ट करते नजर आएंगे, जिसका प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है.
इस शो के जरिए वापसी कर रहे हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार जिस रियलिटी शो के जरिए टीवी पर वापसी कर रहे हैं, उसका नाम ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया’ (Wheel Of Fortune India) है. यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. खास बात यह है कि शो की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है.
शो का प्रोमो वीडियो
रिलीज हुए प्रोमो वीडियो में अक्षय कुमार कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो से साफ है कि यह शो रोमांच और मनोरंजन से भरपूर होने वाला है. हालांकि, कंटेस्टेंट्स की किस्मत उनका कितना साथ देगी, यह देखना दिलचस्प रहेगा. प्रोमो के मुताबिक, ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया’ 27 जनवरी से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी और सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा. इसके अलावा दर्शक इस शो को ओटीटी प्ले प्रीमियम पर भी देख सकेंगे.
बेहद एक्साइटेड हैं फैंस
गौरतलब है कि ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया’ मशहूर अमेरिकी शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ से प्रेरित है. इस गेम शो में कंटेस्टेंट्स एक बड़े व्हील घुमाकर पजल सुलझाते हैं और इसके जरिए इनाम राशि जीतने का मौका पाते हैं. इस शो के साथ अक्षय कुमार ने लंबे समय बाद टीवी होस्ट के रूप में वापसी की है. इससे पहले वह ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 1’ और ‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 1’ को होस्ट कर चुके हैं. ऐसे में फैंस उन्हें एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें: Exclusive Interview: 'फुकरे' से कितनी अलग है पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की 'Rahu Ketu', एक्टर ने खुद बताया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us